Thursday , April 3 2025

अपर निदेशक पद पर नवप्रोन्नत 17 चिकित्साधिकारियों को नयी तैनाती

-उत्तर प्रदेश शासन ने जारी की चिकित्साधिकारियों की सूची

सेहत टाइम्स

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के हाल ही में प्रोन्नत हुए 17 अपर निदेशक स्तर के चिकित्साधिकारियों को नयी तैनाती दी है। विभाग के विशेष सचिव धीरेन्द्र सिंह सचान द्वारा जारी कार्यालय ज्ञाप में कहा गया है कि नवप्रोन्नत चिकित्साधिकारियों को नयी तैनाती दी जा रही है।

जिन चिकित्साधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है उनमें डा0 ज्योत्सना भाटिया संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आगरा मण्डल, को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आगरा मण्डल, आगरा, डॉ अल्पना रानी गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता, अधीन मुख्य कुशीनगर चिकित्साधिकारी, को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा बनाया गया है। इसी प्रकार डा जयन्त कुमार संयुक्त निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, देवीपाटन मण्डल, गोण्डा को अपर निदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, गोरखपुर मण्डल, गोरखपुर, डॉ राजकुमार सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, 100 शैय्या संयुक्त चिकित्सालय, बैरिया, सोनबरसा, बलिया को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, वाराणसी बनाया गया है।

ज्ञाप के अनुसार इसके अतिरिक्त डा0 पुष्पलता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, हाथरस को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, आगरा, डा0 मन आर्या मोहन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, इटावा को मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी, कानपुर नगर, डॉ नीना वर्मा संयुक्त निदेशक, परिवार कल्याण लखनऊ महानिदेशालय, को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, वाराणसी, डा० प्रमोद कुमार कटियार वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, झांसी को प्रमुख अधीक्षक, चिकित्सालय, झांसी, डा0 श्रीप्रकाश सिंह वरिष्ठ परामर्शदाता, एस०एस०पी०जी० मण्डलीय प्रमुख अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, वाराणसी को प्रमुख अधीक्षक एस०एस०पी०जी० जिला चिकित्सालय वाराणसी पद पर तैनात किया गया है।

डा० खालीद रिजवान अहमद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला चिकित्सालय, कानपुर देहात को प्रमुख अधीक्षक, चिकित्सालय, बस्ती, डा0 ओम प्रकाश वरिष्ठ परामर्शदाता, जिला चिकित्सालय, जौनपुर को प्रमुख अधीक्षक, चिकित्सालय, आजमगढ़, डा0 रुचि जैन मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ए०एच०एम० चिकित्सालय, कानपुर नगर को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ए०एच०एम० चिकित्सालय, कानपुर नगर बनाया गया है। इसी प्रकार डा0 सुमन कुमार चौधरी मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला संयुक्त चिकित्सालय, बागपत को प्रमुख अधीक्षक, मोती लाल नेहरू जिला चिकित्सालय काल्विन प्रयागराज, डा0 मीनाक्षी सिंह मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, ललितपुर को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक महिला चिकित्सालय, मेरठ, डा0 संजय कुमार वरिष्ठ परामर्शदाता, महाराणा प्रताप संयुक्त चिकित्सालय, बरेली को प्रमुख अधीक्षक, चिकित्सालय, गोरखपुर, डॉ शोभावती मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, जिला महिला चिकित्सालय, मथुरा को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षिका, महिला चिकित्सालय, गोरखपुर तथा डॉ राजीव कुमार गुप्ता वरिष्ठ परामर्शदाता, महाराणा प्रताप जिला संयुक्त चिकित्सालय, बरेली को प्रमुख अधीक्षक, मेडिकल कॉलेज प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.