-यूनिटी पीजी एण्ड लॉ कॉलेज में तीन दिवसीय सातवीं मूट कोर्ट प्रतियोगिता का उद्घाटन
-पूरे देश के 24 टीमों के 72 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं प्रतियोगिता में
सेहत टाइम्स
लखनऊ। कानून की पढ़ाई कर रहे छात्रों को मूटकोर्ट प्रतियोगिता में अवश्य हिस्सा लेना चाहिये, क्योंकि जिस प्रोफशन में जाने के लिए आप कानून की पढ़ाई कर रहे हैं, उस प्रोफेशन में किस तरह के अनुशासन की आवश्यकता होती है, इसके बारे में उन्हें महत्वपूर्ण जानकारी मिलती है, उन्हें बताया जाता है कि कोर्ट रूम का अनुशासन, वहां के नियम कैसे होते हैं।
यह उद्गार न्यायमूर्ति विष्णु सहाय ने यहां यूनिटी पी0जी0 एण्ड लॉ कॉलेज, लखनऊ में आज 4 नवम्बर से शुरू हुई सातवीं जस्टिस मुर्तजा हुसैन राष्ट्रीय मूर्टकोर्ट प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर अपने सम्बोधन में विधि के विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किये। इससे पूर्व जस्टिस विष्णु सहाय ने पत्नी इंदू सहाय के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
कोऑर्डिनेटर असमा जावेदन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यूनिटी पी0जी0 एण्ड लॉ कॉलेज,लखनऊ में राष्ट्रीय मूर्टकोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 4 नवम्बर से 6 नवम्बर तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में सम्पूर्ण राष्ट्र से लगभग 24 टीमों के 72 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जो टीमें इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले रही हैं उनमें सास्त्रा डीम्ड यूनिवर्सिटी, (थन्जावुर), राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब, चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी पटना, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, पुणे, सिम्बायोसिस लॉ स्कूल, नोएडा, स्कूल ऑफ लॉ, क्राइस्ट (डीम्ड यूनिवर्सिटी), रमैय्या कॉलेज ऑफ लॉ (बैंगलोर), लॉ कॉलेज देहरादून, उत्तराखण्ड यूनिवर्सिटी, इंस्टीट्यूट ऑफ लीगल स्टडीज़ पंजाब यूनिवर्सिटी यूएसईएस, उत्तराखण्ड इत्यादि शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता के प्रथम दिन रिसर्चर टेस्ट, ड्रा ऑफ लॉर्डस तथा मेमोरियल एक्सचेंज का आयोजन हुआ। इस अवसर पर कॉलेज के चेयरमैन न्यायमूर्ति इम्तियाज़ मुर्तज़ा, वाइस चेयरपर्सन समीना इम्तियाज़ मुर्तज़ा, सचिव मुर्तजा हसनैन खान, समन्वयक असमा जावेद, प्राचार्य डॉ सुनील धवन, शिक्षकगण, विद्यार्थी, प्रतिभागी तथा प्रशासनिक स्टाफ आदि उपस्थित रहे।