-संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन रजि. उत्तर प्रदेश ने अपर मुख्य सचिव को सौंपा ज्ञापन
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। संयुक्त नर्सेस संविदा कर्मचारी यूनियन रजि0 उत्तर प्रदेश ने बिहार की तर्ज पर संविदा नर्स को नियमित नियुक्तियों में 25 नम्बर का लाभ दिये जाने की नियमावली लागू करने की मांग को लेकर शासन को ज्ञापन सौंपा।
इस संबंध में यूनियन के एक प्रतिनिधिमंडल ने अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण से मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। यूनियन के संरक्षक राजेश पाण्डेय की ओर से अपर मुख्य सचिव को सम्बोधित ज्ञापन में कहा गया है कि आज कोविड-19 वैश्विक महामारी मे नर्सेस लगातार अपना योगदान पूरी निष्ठा से शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशन पर दे रही हैं। लोक सेवा आयोग द्वारा 16.07.2021 को नियमित नियुक्तियों चयन के लिए विज्ञापन प्रकाशित हुआ है।
ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार सरकार द्वारा संविदा नर्सेस को नियमित नियुक्तियों मे 5 अंक प्रतिवर्ष के अनुसार अधिकतम 25 अंक लाभ दिया जाता है, एवं शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश मे शिक्षा मित्र को इसी प्रकार 25 अंक का लाभ नियमित नियुक्तियों मे दिया जाता है।
ऐसी स्थिति में निवेदन है कि इन व्यवस्थाओं को दृष्टिगत उत्तर प्रदेश संविदा (एन एच एम) नर्सेस को भी नियमित नियुक्तियों में 5 अंक प्रतिवर्ष के अनुसार अधिकतम 25 अंक लाभ दिये जाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने की कृपा करे।
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में महामंत्री संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश योगेश उपाध्याय, प्रदेश सरंक्षक राजेश पाण्डेय, प्रदेश उपाध्यक्ष विजय वर्मा उपस्थित थे।