-नवगठित कार्यकारिणी में बीना त्रिपाठी अध्यक्ष व सीमा राय महामंत्री मनोनीत
-राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में मांगों पर भी हुई चर्चा
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की चिकित्सा शिक्षा विंग की कार्यकारिणी का गठन किया गया है। इस विंग में प्रदेश में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले अस्पतालों में कार्यरत नर्सिंग कर्मी शामिल रहेंगे। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की कार्यकारिणी की बैठक में राजकीय नर्सेज संघ की चिकित्सा शिक्षा विंग के गठन के साथ ही विभिन्न मांगों पर चर्चा की गयी।
यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के महामंत्री अशोक कुमार ने बताया कि अध्यक्ष रानी वर्मा की अध्यक्षता में सम्पन्न बैठक में कन्नौज, कानपुर, मेरठ, अंबेडकर नगर, आजमगढ़, गोरखपुर, इत्यादि मेडिकल कॉलेज की नर्सेज में भाग लिया सभी जगह से केवल पांच पांच लोगों को बुलाया गया था, जिनकी सहमति से आज संघ की बैठक सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक चली जिसमें सभी ने अपने प्रमोशन, ए सी पी, एलाउंसेज, डे ऑफ की समस्या से अवगत कराया। महामंत्री अशोक कुमार ने बैठक में सभी की मांगों पर शासन प्रशासन स्तर पर रखने एवं पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
अशोक कुमार ने बताया कि 22 अक्टूबर को #NPS एवं प्राइवेटाजेशन भारत छोड़ो आंदोलन के क्रम में आयोजित पदयात्रा की लिए भी सभी से निवेदन किया गया कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में अपने अपने जिले में अटेवा के साथ मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि इसके अलावा काफी मंथन के बाद सबकी सहमति से आज चिकित्सा शिक्षा विभाग की कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें अध्यक्ष बीना त्रिपाठी (कन्नौज), महामंत्री सीमा राय (आजमगढ़) वरिष्ठ उपाध्यक्ष माधुरी देवी (प्रयागराज), कोषाध्यक्ष शिवानी चौधरी (मेरठ) एवं मंजू लता (कन्नौज), उपाध्यक्ष-अर्चना पान्डेय (कानपुर), शाहिना नाज (गोरखपुर), सरिता देवी (गोरखपुर), सरोज आनन्द (कानपुर), मृदुल सचान (कानपुर), संयुक्त सचिव-सुगन्धी तिवारी (अम्बेडकर नगर ),प्रीती सिंह (प्रयागराज), कृतिका (मेरठ), नेहा जे सम्यूल (झांसी), निशा वर्मा (गोरखपुर) ऑडीटर-विक्टोरिया डेविड (मेरठ), सुशीला देवी (अम्बेडकर नगर) मीडिया प्रभारी- सपना सुख (कानपुर) के साथ ही कार्यकारिणी सदस्य-प्रीती सिंह (झांसी), सौफिया जैकब (झांसी) स्वाति शाही (गोरखपुर), प्रियंका श्रीवास्तव (गोरखपुर), सरिता वर्मा (अम्बेडकर नगर),नीलम यादव (कानपुर) बुश्रा (मेरठ), सुधा पाल (अम्बेडकर नगर) मनोनीत किए गए। बैठक में अध्यक्ष ने सभी को शुभकामनाएं दीं।