–ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के शुभ अवसर पर हुआ आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं महर्षि विद्या मन्दिर, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में आज ज्येष्ठ माह के चतुर्थ बड़े मंगल के शुभ अवसर पर षष्टम् विशाल भण्डारे का भव्य आयोजन किया गया। भण्डारे से पूर्व सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया तत्पश्चात प्रसाद वितरण आरंभ किया गया।
इस शुभ अवसर पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव ऑनलाइन उपस्थित रहे एवं महर्षि परिवार के सभी सदस्यों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि हमें ऐसे ही उत्कृष्ट कार्य करते रहने चाहिए।
इसके साथ ही महर्षि यूनिवर्सिटी के कुलपति, प्रो. भानू प्रताप सिंह, कुलसचिव, प्रो. अखण्ड प्रताप सिंह, महर्षि विद्या मन्दिर के प्रबन्धक, अनूप श्रीवास्तव ने शुभकामनाएं प्रेषित कीं। महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लखनऊ के अधिष्ठाता शैक्षणिक, सपन अस्थाना ने सभी को भण्डारे में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।
डीन स्कूल ऑफ कॉमर्स एण्ड मैनेजमेन्ट, अंकित श्रीवास्तव, डीन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोलॉजी, डॉ. कल्याण आचार्या, डीन स्कूल ऑफ फॉर्मेसी, डॉ. शिखर वर्मा, डीन स्कूल ऑफ सांइस, डॉ. रमाकान्त मौर्या, डीन स्कूल ऑफ ह्यूमैनिटीज एण्ड आर्ट्स, रूपम सिंह एवं डिप्टी रजिस्ट्रार, गिरीश छिमवाल, के. के. शुक्ला, ए. पी. सेठ, अखिलेश श्रीवास्तव, अवनीश कुमार सिंह, रश्मि राकेश, डॉ. हिमानी कुलश्रेष्ठ, समीर त्रिपाठी, संध्या त्रिपाठी, संदीप श्रीवास्तव, वैशाली कुमारी सिंह, अभिषेक कुमार सिंह सहित यूनिवर्सिटी के समस्त शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक सदस्यगण उपस्थित रहे।