Sunday , January 25 2026

लोहिया संस्‍थान को मिलीं एमडी इमरजेंसी मेडिसिन की पांच सीटें

-आपातकालीन सेवाओं को मजबूती प्रदान करने में मिलेगी मदद

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान को आपातकालीन चिकित्सा में एमडी/एमएस पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए आपातकालीन चिकित्सा में 5 एमडी सीटें प्राप्‍त हुई हैं। इस उपलब्धि से संस्‍थान की आपातकालीन सेवाओं को मजबूत करने में एक नया अध्‍याय शुरू होगा।

निदेशक डॉ. सोनिया नित्यानंद ने कहा कि संस्‍थान को मिली यह उपलब्धि इमरजेंसी सेवाओं विशेषकर इमरजेंसी मेडिसिन सेवाओं को बढ़ाने में मील का पत्‍थर साबित होगी। उन्‍होंने कहा कि इस उपलब्धि से न केवल संस्थान की आपातकालीन रोगी देखभाल में काफी सुधार होगा, बल्कि भविष्य में आपातकालीन चिकित्सा में योग्य डॉक्टरों के स्नातकोत्तर डिग्री के साथ नियमित रूप से शामिल होने से संस्थान की आपातकालीन देखभाल में एक स्थायी बूस्टर प्रदान करेगा। उन्‍होंने कहा कि इसके अलावा यह संस्थान के चिकित्सा शिक्षा मानकों को भी बढ़ाएगा।