-लोगों के चेहरे पर खौफ और बस एक ही सवाल, ‘तेंदुआ पकड़ा गया या नहीं’
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बीते करीब चार दिनों से लोग दहशत में जी रहे हैं। सभी लोगों के जुबान पर बस एक ही सवाल है कि तेंदुआ पकड़ा गया या नहीं। लोगों ने अपने आप को घरों में कैद कर लिया है। दूसरी ओर वन विभाग की टीमों को अभी तेंदुए को पकड़ने में सफलता नहीं मिली है। वन विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कुछ सुझाव दिये हैं। आखिरी बार सोमवार की रात को करीब एक बजे तेंदुआ इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के पास देखा गया था। इसके बाद से अभी नहीं पता चल रहा है कि वह कहां है।
मिली रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि गुडम्बा और उसके आसपास के इलाके में बीते 24 घंटों के दौरान तेंदुआ सात लोगों को घायल कर चुका है। तेंदुआ कल्याणपुर, फूलबाग, पहाड़पुर, आदिलनगर, जानकीपुरम सेक्टर एच क्षेत्रों में देखा जा चुका है। कई जगर सीसीटीवी में कैद हो चुका तेंदुआ वन विभाग की कैद में नहीं आ पाया है। हालांकि 25 सदस्यों की वन विभाग की टीमें व्यापक रूप से तलाशी अभियान में लगी हुई हैं।
वन विभाग का अलर्ट
1. मवेशियों व पालतू पशुओं को सुरक्षित बाड़े में ही बंद रखें। खुले में न बांधें।
2 .अकेले घर से बाहर न निकलें, समूह में ही घर से बाहर निकलें। हाथ में डंडा जरूर रखें।
3 .शाम के समय अनावश्यक बाहर न निकलें और जंगल की तरफ न जाएं।
4. रात में मशाल या टॉर्च लेकर ही निकलें।
5. बच्चों को अकेले बाहर न जानें दें।
6. घर का प्रवेश द्वार बंद रखें।
7. हिंसक जानवर दिखने पर उसे बिल्कुल न छेड़ें।
8. वन्यजीवों को नुकसान न पहुंचाएं।
वन विभाग के इन नंबरों पर करें फोन
1. क्षेत्रीय वन अधिकारी कुकरैल 7839434285
2 .क्षेत्रीय वन अधिकारी शहरी 7839434282
3 .प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग 7839435107
4. उप प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ 9450644433, सीयूजी 7839434892
5 .उप प्रभागीय वनाधिकारी, मोहनलालगंज 9935417955, सीयूजी 7839434891