-संडिगो सोलर सैलूसन ने इस वर्ष भी आयोेजित किया रक्तदान शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। संडिगो सोलर सैलूसन की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया जिसका उद्घाटन अशोक कुमार महामंत्री, राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश ने किया।
इस अवसर पर सभी को रक्त दान महादान क्यों है इसके बारे में जागरूक किया गया जिसमें बताया गया कि ईश्वर ने जिसे भी इस लायक बना रखा है वही रक्त दान कर सकता है एवं जिस किसी जरूरतमंद को आपका रक्त काम आयेगा उसे पता भी नहीं चलता कि यह रक्त किस जाति, धर्म के व्यक्ति का है, और उससे उसकी अपनी जिन्दगी बच जाती है, इसीलिए इसे महादान का नाम दिया गया है।
अरुण पाठशाला के कोच अरुण मिश्रा, शेखर चौरसिया, नीरज गुप्ता, अजीत एंव संडिगो के डायरेक्टर बृजेश यादव,अर्चना यादव, सत्येंद्र सिंह चौहान एवं अन्य कई लोगों ने रक्त दान किया। इस मौके पर शेखर चौरसिया ने सम्बोधित करते हुए कहा कि दीजिए मौका अपने खून को किसी की रगों में बहने का,
यह लाजवाब तरीका है कई जिस्मों में जिंदा रहने का।।
यह रक्तदान शिविर बलरामपुर चिकित्सालय, लखनऊ के ब्लड एवं ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग द्वारा संचालित किया गया। शिविर में लगभग 25 लोगों ने रक्त दान किया।