-दुनिया भर से जुटायी जाती है जानकारी, दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। केजीएमयू ने डॉक्टरों को प्रशिक्षित करने के लिए दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया कि कैसे हमारे देश की स्वास्थ्य समस्या के लिए उपचार योजना और नीति निर्णय तय करने में दस्तावेज तैयार किया जाए। यह दुनिया भर की सभी सूचनाओं से जानकारी एकत्र करने और फिर सभी को एक साथ मिलाने की व्यापक प्रक्रिया है, जैसा कि दक्षिण एशिया के मुख्य विशेषज्ञ प्रोफेसर प्रताप थारियन ने बताया, जो भविष्य के प्रशिक्षकों और शोधकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए मौजूद थे।
कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल (डॉ) बिपिन पुरी ने बताया कि केजीएमयू के विभिन्न डॉक्टर कोक्रेन, यूनाइटेड किंगडम के साथ तकनीकी मार्गदर्शन में विभिन्न देशों के सहयोग से ग्यारह रोगों के लिए दस्तावेज तैयार करने में शामिल हैं।
लखनऊ में कोक्रेन इंडिया नेटवर्क का यह पहला ऐसा कार्यक्रम है। केजीएमयू में कोक्रेन संबद्ध केंद्र के निदेशक प्रो. बलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि केजीएमयू नियमित रूप से यूपी और आसपास के राज्यों के विभिन्न मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित करेगा।