Sunday , November 24 2024

बस एक छोटी सी जांच से कोरोना की तीव्रता के बारे में जानना संभव

– वरिष्‍ठ पैथोलॉजिस्‍ट डॉ पीके गुप्‍ता ने जारी किया वीडियो

डॉ पीके गुप्‍ता

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना के कहर से लोग कराह रहे हैं। ऐसे में आईएमए लखनऊ के पूर्व अध्‍यक्ष, उत्‍तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल के सदस्‍य तथा पीके पैथोलॉजी के वरिष्‍ठ पैथोलॉजिस्‍ट डॉ पीके गुप्‍ता ने एक वीडियो जारी कर जानकारी दी है कि यदि कोविड हो तो घबराएं नहीं, कोविड का इलाज  उसकी तीव्रता के अनुसार होता है जिसे हम इंफ्लेमेटरी मार्कर्स के ज़रिए जान सकते हैं।

उन्‍होंने इस वीडियों में बताया है कि इन इंफ्लेमेटरी मार्कर्स में एक मार्कर है सीआरपी (सी रिएक्टिव प्रोटीन) टेस्ट जो एक खून की जांच है, इसकी जांच से कोविड की स्थिति का पता चल सकता है।

देखें वीडियो