Saturday , November 23 2024

कानपुर के हृदय रोग संस्‍थान में डीएम-एमसीएच की 13 सीटें बढ़ाने के लिए निरीक्षण

-नेशनल मेडिकल कमीशन के तीन एक्‍सपर्ट ने किया निरीक्षण

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ/कानपुर। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निरीक्षकों ने  कानपुर स्थित हृदय रोग संस्‍थान एलपीएस इंस्‍टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड कार्डियोवस्‍कुलर थोरेसिक सर्जरी में आज 8 फरवरी को सुपर स्‍पेशियलिटी की 13 सीटें बढ़ाने को लेकर निरीक्षण किया। इनमें डीएम की 6 सीटें और एमसीएच की 7 सीटें शामिल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार एनएमसी की ओर से निरीक्षण करने आये कोलकाता के डॉ भबानी प्रसाद चटोपाध्‍याय ने डीएम कार्डियोलॉजी की वर्तमान में 9 से 12 सीटें करने के लिए, कोलकाता के नीलरतन सरकार मे‍डिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ कार्डियक एनेस्‍थीसिया के डॉ सम्‍पा दत्‍त गुप्‍ता ने डीएम कार्डियक एनेस्‍थीसिया की वर्तमान में 3 सीटों से 6 सीट करने के लिए तथा ऑल इंडिया मेडिकल साइंसेज पटना के सीवीटीएस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ संजीव कुमार ने एमसीएच सीवीटीएस की वर्तमान में 5 से 12 सीटें दिये जाने की अनुमति के लिए आवश्‍यक निरीक्षण किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.