-स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित प्रतियोगिता में अनन्या पांडे ने बाजी मारी
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस,15 अगस्त को किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में छात्र परिषद ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर, केजीएमयू के तत्वावधान में देशभक्ति गीतों की एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में अनन्या पांडे प्रथम (पैरामेडिकल बैच2019), अजीत पटेल द्वितीय (पैरामेडिकल बैच2019) तथा अरुणिमा चौधरी तृतीय (बीडीएस बैच2019) रहीं।
इससे पूर्व कुलपति ले ज रिटायर्ड डॉ बिपिन पुरी ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम में कुलपति की भूमिका संरक्षक की रही जबकि उनकी पत्नी डॉ अनिता पुरी समारोह की मुख्य अतिथि रहीं। एकल गायन प्रतियोगिता में एमबीबीएस, बीडीएस, जेआर, नर्सिंग, पैरामेडिकल और पीएचडी सभी धाराओं के छात्रों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को कोविड प्रोटोकॉल का साथ मनाया गया। इसके चलते केवल प्रतिभागी और छात्र परिषद के सदस्य ही भौतिक रूप से उपस्थित रहे। अन्य सभी छात्रों, शिक्षकों और पूर्व छात्रों के लिए कार्यक्रम का सीधा प्रसारण YouTube पर किया गया था।
डॉ वीएस नारायण, पूर्व एचओडी कार्डियोलॉजी एवं सरिता श्रीवास्तव, सचिव राष्ट्रीय कथक संस्थान, संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश सरकार निर्णायक भूमिका में उपस्थित थे। कार्यक्रम में 21 छात्रों ने भाग लिया।
केजीएमयू में देश भक्ति के गानों की सरिता बही गायन प्रतियोगिता में