Tuesday , March 4 2025

अयोध्या में आयोजित विशाल स्वास्थ्य मेले में एलोपैथी के साथ ही आयुष विधा के विशेषज्ञों ने भी देखे मरीज

-15,600 मरीजों ने उठाया नि:शुल्क चिकित्सा का लाभ, 500 से ज्यादा डॉक्टरों व पैरा मेडिकल स्टाफ ने दीं अपनी सेवाएं

-भारी भीड़ को देखते हुए पंजीकरण, जांच, चिकित्सीय परीक्षण, दवा वितरण के लिए बनाये गये थे 77 काउंटर

सेहत टाइम्स

लखनऊ/अयोध्या। अधिक से अधिक लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नेशनल मेडिको ऑर्गेनाइजेशन (एनएमओ) अवध प्रांत एवं श्री गुरु गोरखनाथ सेवा न्यास के संयुक्त तत्वावधान में रविवार 2 मार्च को अयोध्या के अवध इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। मेले में 15,600 मरीजों ने उपचार का लाभ उठाया।

इस स्वास्थ्य मेले में नेत्र, न्यूरो, ऑर्थोपेडिक, मेडिसिन सहित अनेक रोगों के स्पेशियलिस्ट व सुपर स्पेशियलिस्ट चिकित्सकों के साथ ही आयुष से जुड़े चिकित्सकों की भी मौजूदगी रही। मेेले में आरोग्य भारती के बैनर तले होम्योपैथिक विभाग उत्तर प्रदेश के पूर्व निदेशक डॉ बीएन सिंह, लखनऊ स्थित गौरांग क्लीनिक एंड सेंटर फॉर होम्योपैथिक रिसर्च के संस्थापक वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ गिरीश गुप्ता तथा लखनऊ के ही डॉ पंकज सक्सेना ने भी अपनी सेवाएं दीं। सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। मेेले में भारी संख्या में लोग पहुंचे, सुबह से ही पंजीकरण के लिए लम्बी कतारें लगी हुई थीं। मरीजों की भारी संख्या को देखते हुए पंजीकरण के लिए 10 काउंटर बनाये गये थे, इसके अतिरिक्त जांच के लिए 12, चिकित्सकों को दिखाने के लिए 40 तथा दवा वितरण के लिए 15 काउंटर बनाये गये थे।

स्वास्थ्य मेले का दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री संजय राय के साथ ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रांत के प्रांत प्रचार​क कौशलजी, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा, विधायक रामचंद्र यादव, विधायक चंद्रभान पासवान, अयोध्या के महापौर महंत गिरीश पति त्रिपाठी, महंत वैदेही वल्लभ शरण, महंत जय राम दास, महंत कृपालु राम भूषण दास द्वारा किया गया।

इस मौके पर परिवहन मंत्री दया शंकर सिंह ने गुरु गोरखनाथ न्याय को एक बस भी सेवा कार्य के लिए प्रदान की, इसका फीता काटकर उद्घाटन किया गया। समापन समारोह में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्र कार्यवाह डा वीरेंद्र जायसवाल ने कहा कि डॉ हेडगेवार के सपने को साकार करने वाले इस स्वास्थ्य मेले में प्रत्येक आमजन की भागीदारी अपने आप में एक बड़ा कार्य है। उन्होंने कहा कि गुरु गोरखनाथ स्वास्थ्य मेले का यह आयोजन अपनी सार्थकता को पूर्ण करता है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से रामजन्भूमि ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय सचिव, राज्य मंत्री असीम अरुण, सतीश शर्मा, विधायक वेद गुप्ता, निदेशक कल्याण सिंह कैंसर हॉस्पिटल डा एम एल बी भट्ट, एम्स भोपाल के निदेशक डॉ अजय सिंह, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के निदेशक डॉ सी एम सिंह, बी एच यू संस्थान के निदेशक डॉ एसएन संखवार, आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ पीके गुप्ता, केजीएमयू के गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुमित रूंगटा, केजीएमयू के प्रोस्थोडॉन्टिक्स क्राउन एंड ब्रिज विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पूरन चन्द, मेयो हॉस्पिटल की अध्यक्ष मधुलिका सिंह, राजर्षि मेडिकल कॉलेज अयोध्या के प्रधानाचार्य डॉ सत्यजीत वर्मा सहित मेडिकल व पैरा मेडिकल से जुड़े 500 से अधिक लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.