Saturday , November 23 2024

गायत्री ज्ञान मंदिर के अभियान में वांग्‍मय साहित्य का 298वां सेट बीबीएयू में स्‍थापित

तिहरे शतक से सिर्फ दो कदम दूर है अभियान

लखनऊ। गायत्री ज्ञान मंदिर इंदिरा नगर, लखनऊ के विचार क्रान्ति ज्ञान यज्ञ अभियान के अन्तर्गत युगऋषि पं0 श्री राम शर्मा आचार्य द्वारा रचित सम्पूर्ण 77 खण्डों का वांग्‍मय साहित्य का 298वां सेट बाबासाहब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, (बीबीएयू) लखनऊ के गौतमबुद्ध केन्द्रीय पुस्तकालय में स्थापित किया गया।

 

यह वांग्‍मय साहित्य गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट, गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर के सक्रिय कार्यकर्ता डॉ संदीप गुप्ता एवं डॉ प्रीती गुप्ता ने अपने दादा-दादी की स्मृति में संस्थान के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉ सुनील गौरिया को भेंट किया। साथ-साथ सभी छात्र-छात्राओं को एक-एक पत्रिका भेंट की गयी।

 

इस अवसर पर वांग्‍मय स्थापना अभियान के मुख्य संयोजक उमानंद शर्मा, डॉ नरेन्द्र देव, ऊषा सिंह, डॉ सुनील गौरिया, प्रो वीसी यादव, प्रो रविकांत त्रिपाठी मौजूद थे।