-मौखिक स्वास्थ्य, कैंसर और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर आयोजित
सेहत टाइम्स
लखनऊ। इनर व्हील क्लब ऑफ लखनऊ ट्रांस गोमती, लघु उद्योग भारती लखनऊ, किक फाउंडेशन और स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा अपना घर आश्रम, लखनऊ में मौखिक स्वास्थ्य, कैंसर और सामान्य स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का सफल आयोजन किया गया।
इस आयोजन में कई गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया, जिनमें इनर व्हील क्लब की चार्टर अध्यक्ष रीता मित्तल, एमएसएमई फेसिलिटेशन काउंसिल (लखनऊ डिवीजन, उत्तर प्रदेश सरकार) की महिला सदस्य और लघु उद्योग भारती (अवध प्रांत) की अध्यक्ष शामिल थीं। इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष ममता सिन्हा, सचिव सुनीता रमन, सदस्य डॉ. शैली महाजन, प्रियंका वर्मा, प्रियंका पांडेय, मुकेश वर्मा, डॉ. मुग्धा महाजन ( 32 पर्ल डेंटल क्लिनिक), नीलू त्रिवेदी (डायरेक्टर, स्त्री वेलफेयर फाउंडेशन), रवि कुमार और कैनी गोगिया (डायरेक्टर, किक फाउंडेशन) ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉ. शैली महाजन, प्रोफेसर और प्रमुख (दंत विभाग), डॉ. राम मनोहर लोहिया संस्थान ने ब्रशिंग और मौखिक स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डाला और सभी निवासियों व देखभालकर्ताओं को व्यावहारिक सुझाव दिए। डॉ. नीलू त्रिवेदी ने कैंसर के सामाजिक प्रभाव और तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों पर जागरूकता फैलाई। वहीं, कैनी गोगिया ने मानसिक स्वास्थ्य पर जागरूकता बढ़ाई।
शिविर के दौरान दवाएं, माउथवॉश, टूथपेस्ट और टूथब्रश वितरित किए गए। यह आयोजन आयोजकों की समर्पित प्रतिबद्धता को दर्शाता है जो समग्र स्वास्थ्य और कल्याण को प्रोत्साहित करता है।