डॉक्टर्स डे पर आईएमए के सदस्यों ने की बड़ी घोषणा
लखनऊ। इंण्डियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने सामाजिक सरोकार की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाते हुए नि:शुल्क ओपीडी शुरू करने का फैसला लिया है। इस ओपीडी की खास बात यह होगी कि इसमे विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को नि:शुल्क चिकित्सकीय सलाह प्रदान करेंगे।
यह जानकारी डॉक्टर्स डे के अवसर पर आईएमए भवन में आयोजित कार्यक्रम में आईएमए लखनऊ शाखा के अध्यक्ष डॉ.पीके.गुप्ता ने लोगों को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि आईएमए समय -समय पर समाजिक एजेंडे पर काम करता रहता है। इसी के तहत नि:शुल्क ओपीडी शुरू करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आईएमए से जुड़े चिकित्सकों से सहयोग करने की बात कही है। इस अवसर पर केजीएमयू के पूर्व कुलपति डॉ.केएम.सिंह ने कहा कि परिवर्तन का दौर है। इसमें ही हमें अपने आप को ढालना चाहिए। उन्होंने कहा समय चाहे जैसा हो लेकिन मरीज की भलाई के लिए सच्चे मन से एक चिकित्सक को काम करना चाहिए।