-होम्योपैथी कॉन्फ्रेंस में क्रिकेटर कपिल देव ने दिया सम्मान

सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के वरिष्ठ होम्योपैथ चिकित्सक डॉ पीके शुक्ला को होम्योपैथी विभूषण सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया है। डॉ शुक्ला को यह सम्मान रविवार 24 दिसम्बर को यहां राजधानी लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होम्योपैथी कॉन्फ्रेंस होम्यो रिवोल्यूशन 2023 में भारत को पहला विश्वकप दिलाने वाली क्रिकेट टीम के कप्तान कपिल देव द्वारा प्रदान किया गया।

देश के विभिन्न हिस्सों से आये होम्योपैथिक विशेषज्ञों के साथ ही यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा, मंत्री दयाशंकर दयालु, सांसद पंकज सिंह के साथ देश की नामचीन हस्तियां क्रिकेटर मदनलाल, कवि कुमार विश्वास, पार्श्व गायक कैलाश खेर की उपस्थिति वाले इस कार्यक्रम का आयोजन बर्नेट होम्योपैथी प्राइवेट लिमिटेड द्वारा किया गया था। इस मौके पर कम्पनी के मैनेजिंग डाइरेक्टर डॉ नितीश चन्द्र दुबे ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार जताया।
इस मौके पर डॉ पीके शुक्ला ने करीब 41 वर्ष पूर्व रणजी के लिए हुए अपने सेलेक्शन की यादों को ताजा करते हुए कपिल देव से कहा कि उस समय चयनकर्ता के रूप में कपिल देव ही ने उन्हें रणजी ट्रॉफी के लिए चयनित किया था, परन्तु शायद नियति को उनका क्रिकेटर बनने की जगह उनका चिकित्सक बनना मंजूर था, इसीलिए घरवालों द्वारा अनुमति न दिये जाने के कारण एक आज्ञाकारी बच्चे की तरह उस समय के प्रदीप कुमार शुक्ला क्रिकेट के शौक को एकतरफ कर मेडिकल की तैयारी में लग गये। उनकी कहानी सुनकर कपिल देव ने उन्हें मंच पर ही गले लगा लिया।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times