Sunday , December 8 2024

सपेरों के गांव गांधी नगर में लगाया गया स्‍वास्‍थ्‍य शिविर

गांधी जयंती पर आयोजित शिविर में 253 मरीजों ने कराया पंजीकरण

लखनऊ। आरोग्य भारती अवध प्रान्त (संजय गाँधी पी जी आई शाखा द्वारा) एवं मोहन लाल गंज तथा सरोजनी नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सहयोग से गाँधी नगर (सपेरे का ग्राम ) मे आज 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के अवसर पर स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें 253 लोगों ने पंजीयन कराया, उनका प्रारम्भिक परिक्षण करने के उपरांत तत्काल उसी स्थान पर दवा का  भी वितरण किया गया।

यह जानकारी देते हुए डॉ सुनील अग्रवाल ने बताया कि यह गाँव पिछले 3 वर्षो से आरोग्य भारती द्वारा गोद लिया गया है समय -समय पर आरोग्य भारती द्वारा निशुल्क ग्राम वासियों को स्वास्थ्य जागरूक कार्यक्रम एवं उनके जीवन स्तर को कैसे ठीक किया जाय इसका भी प्रशिक्षण दिया जा रहा हैँ. आज के कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पी जी आई के वरिष्ठ संकाय सदस्य प्रो निर्मल गुप्ता, प्रो संजय गंभीर साथ ही कैंसर विशेज्ञ डॉ प्रमोद गुप्ता एवं लखनऊ के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नरेन्द्र अग्रवाल एवं डॉ मिलिंद वर्धन, डॉ चन्दन सिंह, डॉ हरमेश चौहान सह प्रान्त संघ चालक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, डॉ सुनील अग्रवाल, पी के श्रीवास्तव, कमलेन्द मोहन एवं माती के ग्राम प्रधान अजय अवस्थी का भी का पूर्ण सहयोग स्वास्थ्य कैंप को मिला।