पुराने लखनऊ में सिलिंडर लीक होने से हुआ हादसा, ट्रॉमा में भर्ती
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हुसैनाबाद क्षेत्र में आज एक हादसा हो गया। यहाँ गैस वेल्डिंग करने वाले कारखाने में वेल्डिंग करने वाली गैस ऐसीटिलीन सिलिंडर से लीक हो जाने के कारण बच्चों सहित करीब डेढ़ दर्जन लोग उसकी चपेट में आ गए।
मिली जानकारी के अनुसार आनन फानन में लोगों को एंबुलेंस से केजीएमयू ट्रामा सेंटर पहुंचाया गया। इन लोगों को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है. जिनमें 5 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है जिन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया है। गंभीर लोगों में कुछ बच्चे भी शामिल हैं. गैस लीक होने के कारण क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई. अफरा-तफरी मरने के बाद लोगों में सांस लेने की दिक्कत बढ़ने लगी। मरीजों में शामिल बच्चों में हजाला, सिमरा, हाजिक, हामिया रहमान, मोयुनुद्दीन शामिल हैं,
ट्रॉमा सेंटर प्रभारी डॉ संदीप तिवारी ने बताया सभी मरीजों को आवश्यक इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इनमें कुछ मरीजों की स्थिति गम्भीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अपनी टीम के साथ वह खुद लगातार मरीजों के इलाज पर नजर रखे हुए हैं।
डॉ संदीप तिवारी ने बताया एसिटिलीन गैस लीक होने के कारण लोगों में सांस लेने की दिक्कत खांसी सहित अन्य परेशानी बढ़ने लगी।