-21 जून को विश्व योग दिवस मनाने की तैयारियां
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रकृति भारती परिसर बिन्दौवा मोहन लाल गंज में 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा इस दिन सत्संग का भी आयोजन किया गया है।
प्रकृति भारती चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक डॉ पी के गुप्त ने इस संबंध में कहा है कि कार्यक्रम की तैयारी तथा योगाभ्यास के लिए सभी लोग 19 एवं 20 जून रविवार एवं सोमवार को प्रातः 6 बजे परिसर में आमंत्रित हैं।
उन्होंने कहा है कि हम सभी योग गुरु रानी अग्रवाल के निर्देशन में तथा आयुष मंत्रालय के योग प्रोटोकॉल के अनुसार सामूहिक योग एवं सत्संग करेंगे।
उन्होंने कहा कि 21 जून दिन मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर सह प्रान्त प्रचारक अवध क्षेत्र मनोजजी तथा श्री राम कथा वाचक सुधीरानंदजी महाराज का सानिध्य भी प्राप्त होगा।
उन्होंने कहा कि सभी को करे योग और रहे निरोग की अवधारणा को जन जन तक फैलाने में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने अपील की है कि साधक योगा मैट अथवा चादर जरूर लायें।