Friday , March 29 2024

‘भविष्‍य के डॉक्‍टरों’ का इंटर्नशिप भत्‍ता तो बढ़ा, लेकिन खुशी नहीं

-तत्‍काल प्रभाव से 7,500 से बढ़ाकर किया गया 12,000 प्रतिमाह

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने एमबीबीएस और बीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को दिए जाने वाले रोटेटिंग इंटर्नशिप भत्ते को बढ़ाकर 12,000 प्रतिमाह कर दिया है, अभी तक यह भत्ता 7500 रुपये प्रति माह दिया जा रहा था। इस निर्णय पर चिकित्‍सकों की ओर से सोशल मीडिया पर असंतुष्टि भरी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

चिकित्सा शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ रजनीश दुबे द्वारा महानिदेशक चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण को लिखे पत्र में कहा गया है की राजकीय मेडिकल कॉलेजों, संस्थानों, विश्वविद्यालयों से एमबीबीएस, बीडीएस परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों को बढ़ा हुआ इंटर्नशिप भत्ता तत्काल प्रभाव से देय होगा। पत्र में यह भी कहा गया है कि बढ़े हुए भत्‍ते का एरियर देय नहीं होगा। हालांकि इस बढ़ोतरी पर चिकित्सक वर्ग संतुष्ट नहीं है, उनका कहना है कि इसमें और ज्यादा वृद्धि करनी चाहिए थी चिकित्सकों ने जो धनराशि बढ़ाई गई है उसका तो स्वागत किया लेकिन साथ ही और ज्यादा बढ़ाने की अपेक्षा भी जताई।