Sunday , January 25 2026

Thank God फिल्म को लेकर कायस्‍थ समाज में रोष

-भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर की दृश्‍य हटाने की मांग

-फि‍ल्‍म निर्माता के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग

दिलीप श्रीवास्तव

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रवक्ता व पार्षद दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर Thank God  फिल्म में परमपिता ब्रह्माजी के पुत्र बुद्धि विवेक के प्रदाता भगवान श्रीचित्रगुप्त को अपमानित करने वाले सभी दृश्य को हटाने की मांग करते हुए फिल्म निर्माता व अन्य के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की भी मांग की। फि‍ल्‍म 25 अक्‍टूबर को रिलीज होनी है।

दिलीप श्रीवास्‍तव ने कहा है कि अश्‍लीलता, फूहड़ता के दृश्‍य फि‍ल्‍म के ट्रेलर में दिखाये गये हैं, हिन्‍दू देवी-देवताओं का फि‍ल्‍मों में उपहास करना एक फैशन बन गया है। सिर्फ हिन्‍दू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली फि‍ल्‍म विकृत मानसिकता के फि‍ल्‍म निर्माताओं द्वारा बनायी जाती है। ऐसी फि‍ल्‍मों पर रोक लगनी चाहिये। उन्‍होंने मांग की है कि हिंदू देवी-देवताओं को अपमानित करने वाली फिल्म ना बन पाए, इसके लिए निर्देश जारी किए जाएं। दिलीप श्रीवास्‍तव ने कहा है कि Thank God  फ़िल्म को लेकर लखनऊ, वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश के समस्त जिलों में कायस्थ समाज में रोष व्याप्त है। उन्‍होंने कहा है कि कायस्थ समाज की नहीं अपितु पूरा हिंदू समाज इस फिल्म का विरोध करेगा, बहिष्कार करेगा।