-कुलपति ने कहा कि सफाई और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी नयी व्यवस्था है बेहतर
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। मरीजों की सहूलियत को देखते हुए किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के शताब्दी फेज़ 2 स्थित पेशेंट डाइट किचेन की सुविधा अब भूतल पर शिफ्ट कर दी गयी है।
इस नये किचेन का उद्घाटन आज कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी द्वारा किया गया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि किचेन नीचे तल पर होने से मरीजों व उनके तीमारदारों को पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन प्राप्त करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही साफ़-सफाई व अग्नि से सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी किचेन के लिए यह स्थान उचित है। कुलपति ने आस पास के निरीक्षण के दौरान अधिक साफ़ सफाई एवं हरियाली का ध्यान रखने के भी निर्देश दिये।
उक्त उदघाटन कार्यक्रम के दौरान प्रति कुलपति प्रो विनीत शर्मा, रजिस्ट्रार आशुतोष द्विवेदी, सीएमएस प्रो एसएन संखवार, प्रो परवेज, प्रो कीर्ति श्रीवास्तव एवं डॉ डी हिमांशु उपस्थित रहे।