-परिजनों ने पहले आईसीयू फिर वेटिंग एरिया में किया हमला, एफआईआर दर्ज
-आईएमए लखनऊ ने जताया गहरा रोष, सड़कों पर उतरने की चेतावनी

सेहत टाइम्स
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित इग्निस हॉस्पिटल के संचालक वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ रवि देव की मरीज के परिजनों द्वारा बीती पिछली रात 23 जुलाई को अस्पताल के अंदर जमकर पिटाई की गयी है, जिसमें उन्हें गंभीर चोटें आयी हैं, उनकी पसलियों में फ्रैक्चर हो गया है। बताया गया है कि मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने डॉक्टर की पिटाई की है। इस बारे में पीडि़त डॉक्टर द्वारा प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। डॉक्टर के अनुसार उनके स्टाफ के साथ भी मारपीट की गयी तथा आईसीयू में तोड़फोड़ भी की गयी है। ज्ञात हो डॉ रवि देव पूर्व में केजीएमयू के न्यूरो सर्जरी विभाग में प्रोफेसर भी रह चुके हैं।

डॉ. रवि देव की पिटाई का सीटीसीवी फुटेज का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। लखनऊ पुलिस इस मामले में जांच में जुट गई है। इस प्रकरण में डॉ रवि देव का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर इस घटना की प्रतिक्रिया में डॉ रविदेव पर तीखे शब्दों से हमला करते हुए घटना की जांच की मांग की है।


पीडि़त डॉ रवि देव द्वारा थाना अध्यक्ष गोमती नगर विस्तार को दिये गये अपने आवेदन में लिखा गया है उनके अस्पताल में बीती 18 जुलाई को मरीज श्याम कुमार निवासी ग्राम पहाड़पुर पोस्ट बंथरा लखनऊ को भर्ती किया गया था। तब से मरीज का इलाज उनके द्वारा किया जा रहा था। डॉ रवि देव ने आरोप लगाते हुए लिखा है कि 23 जुलाई की रात करीब 11:00 बजे से 11:30 के बीच में जब वह आईसीयू में मरीज का इलाज कर रहे थे तब मरीज के 15 से 20 परिजन आईसीयू में जबरन घुस आये और इलाज में बाधा उत्पन्न करते हुए मुझे गाली देते हुए मारना-पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने लिखा है कि इसके बाद आईसीयू से बाहर लाकर मुझ पर जानलेवा हमला किया, जिससे मुझे चोटें आई हैं। उन्होंने आईसीयू के उपकरणों को तोड़फोड़ करने तथा महिला एवं पुरुष कर्मचारियों के साथ मारपीट करने का भी आरोप अपने आवेदन में लगाया है।
आईएमए ने आपात बैठक बुलाकर लिया बड़ा निर्णय
घटना को लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की लखनऊ शाखा ने एक्जीक्यूटिव कमेटी की आपात बैठक बुलाकर घटना की घोर निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से त्वरित कार्यवाही की मांग की है। अध्यक्ष डॉ विनीता मित्तल और सचिव डॉ संजय सक्सेना ने कहा है कि आईएमए ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में त्वरित कार्यवाही न की गयी तो आईएमए लखनऊ सड़क पर उतरने को बाध्य होगा। आईएमए ने कहा है कि इस तरह की कोई घटना भविष्य में न घटे इसके लिए समाज को भी सोचना होगा अन्यथा भविष्य में कोई भी डॉक्टर इलाज करने से पहले सौ बार सोचेगा, जिसका प्रभाव आम जनता के स्वास्थ्य पर पड़ेगा।
