-एसजीपीजीआई में Still birth Society of India का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन (SBSICON 2025) 28 से 31 अगस्त तक
सेहत टाइम्स
लखनऊ। Still birth Society of India ( SBSICON 2025) का तीसरा राष्ट्रीय सम्मेलन 28 से 31 अगस्त 2025 तक एसजीपीजीआई में आयोजित किया जाएगा। सम्मेलन में 29 अगस्त और 31 अगस्त को पाँच कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी, चिकित्सकों के लिए होने वाली इन कार्यशालाओं में रोके जा सकने वाले मृत जन्मों को कम करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। इनमें 29 अगस्त को अल्ट्रासाउंड वर्कशॉप, इंट्रापार्टम मॉनिटरिंग सीटीजी वर्कशॉप, शोक देखभाल (bereavement care) कार्यशाला और सैंपलिंग टू इंटरप्रेटिंग जेनेटिक्स वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा जबकि 31 अगस्त को पेरिनेटल पैथोलॉजी वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा।
एसबीएसआई की उपाध्यक्ष और आयोजन अध्यक्ष प्रो. मंदाकिनी प्रधान, एसबीएसआई की संस्थापक सचिव प्रो. तमकीन खान और आयोजन सचिव डॉ. नैनी टंडन और डॉ. असना अशरफ ने बताया कि इसके अतिरिक्त सम्मेलन का मुख्य आकर्षण प्रथम दिन 28 अगस्त को होने वाली “हर गर्भ सुरक्षित, हर जन्म सुरक्षित” नामक कार्यशाला है, जिसमें 500 से अधिक आशा कार्यकर्ताओं को भ्रूण की कम गति और उच्च रक्तचाप जैसे खतरनाक संकेतों को पहचानने का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जो जन्म से पहले शिशु की मृत्यु के जोखिम को बढ़ाते हैं।
डॉ. एन. बी. सिंह (सीएमओ, लखनऊ) और पद्मश्री प्रो. आर. के. धीमन (निदेशक, एसजीपीजीआई) की उपस्थिति में इस कार्यशाला का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा किया जाएगा, जो प्रसवकालीन मृत्यु दर को कम करने के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को रेखांकित करेंगे।
आयोजकों ने बताया कि सम्मेलन के दौरान मृत जन्म की रोकथाम और मृत जन्म के बाद सहानुभूतिपूर्ण शोक देखभाल प्रदान करने पर वैज्ञानिक विचार-विमर्श में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त संकाय सदस्य भाग लेंगे।


