Sunday , November 24 2024

केजीएमयू के डॉ विनोद जैन को लखनऊ और मुम्‍बई में सम्‍मान

लखनऊ में ‘शब्‍द सरिता चिकित्‍सा रत्‍न सम्‍मान’ व़ मुम्‍बई में ‘भारत गौरव सम्‍मान-2019’

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍व विद्यालय के प्रोफेसर विनोद जैन को साहित्यिक संस्‍था ‘शब्‍द सरिता’ के द्वारा ‘शब्‍द सरिता चिकित्‍सा रत्‍न सम्‍मान’ से अलंकृत किया गया। उन्‍हें यह सम्‍मान संस्‍था की ओर से रविवार को संस्‍था के 22वें स्‍थापना दिवस पर प्रदान किया गया। डॉ जैन के अलावा डॉ अरुणा नारायण, डॉ टी प्रभाकर, डॉ शिव भजन, डॉ अरविंद सिंह, डॉ नमिता त्रिपाठी, अमित श्रीवास्‍तव और अनिल मिश्र को भी सम्‍मानित किया गया।

 

यह जानकारी देते हुए टीवी ऐस्‍ट्रोलॉजर शैलेन्‍द्र शुक्‍ला ने बताया कि समारोह का आयोजन प्रेस क्‍लब में किया गया था। इस अवसर पर एक राष्‍ट्रीय संगोष्‍ठी ‘राष्‍ट्रवाद का यथार्थ और हिन्‍दी’ का आयोजन भी किया गया। इस समारोह की मुख्‍य अतिथि लखनऊ की महापौर संयुक्‍ता भाटिया थीं, जबकि विशिष्‍ट अतिथियों में कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व न्‍यायाधीश चंद्र भूषण पाण्‍डेय तथा पूर्व डीजीपी महेश चंद्र पांडेय शामिल थे।

 

मुम्‍बई में भी सम्‍मानित हुए डॉ विनोद जैन

बीती 13 जनवरी को मुम्‍बई में भी डॉ विनोद जैन को भारत गौरव सम्‍मान-2019 दिया गया था। आरोग्य दर्पण व ऑक्सीटी के संयुक्त तत्वाव़धान में मुंबई में देश के कोने कोने से आयी देश व समाज के हितार्थ विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही 7 प्रतिभाओं को “ऑक्सीटी भारत गौरव सम्मान” से सम्मानित किया गया।  समारोह में अतिथि के तौर पर टीवी व फिल्मों के सुप्रसिद्ध कॉमिक एक्टर बनवारी लाल झोल, सुप्रसिद्ध टीवी व फ़िल्म ऐक्टर्स हिमानी शिवपुरी, राईटर, म्यूजिक डायरेक्टर कामिनी खन्ना (बड़ी बहन फ़िल्म स्टार गोविंदा व माँ फ़िल्म एक्ट्रेस रागिनी खन्ना), आईपीएस अशोक कुमार वर्मा, फ़िल्म पटकथा लेखक गोपाल वर्मा मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता आरोग्य दर्पण के सीईओ  रामप्रकाश वर्मा ने की। स्वागत और आभार आँरनम फूड्स जोन (प्रा.) लिमिटेड के डायरेक्टर देवेन्द्र प्रताप सिंह ने व्यक्त किया।