-आंदोलन के तीसरे चरण में मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एडी कार्यालय पर सौंपा गया
सेहत टाइम्स
लखनऊ। डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने अपने 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन के तीसरे चरण में लखनऊ मंडल के ए डी ऑफिस पर आज 3 जनवरी को ज्ञापन दिया एवं जिसमें मुख्यमंत्री से मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया गया। ज्ञापन राजेश पाण्डेय मंडलीय सचिव लखनऊ के नेतृत्व में दिया गया।
यह जानकारी देते हुए प्रांतीय प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी द्वारा बताया गया है कि ज्ञापन देते समय मंडलीय अध्यक्ष सुशील त्रिपाठी, शंकर पटेल कार्यालय सचिव, प्रांतीय प्रवक्ता एस एम त्रिपाठी, अजय पाण्डेय प्रदेश कोषाध्यक्ष, विवेक श्रीवास्तव संयुक्त मंत्री लखनऊ, ए पी सिंह प्रांतीय उपाध्यक्ष, अजीत मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष, मनमोहन मिश्रा उपाध्यक्ष, रविंद्र धर द्विवेदी प्रांतीय संरक्षक, ए के कनौजिया अध्यक्ष लखीमपुर, शंकर पटेल कार्यालय सचिव सीतापुर, रामबाबू बाजपेई रायबरेली, अनिल श्रीवास्तव, अखिल सिंह पूर्व जिला मंत्री लखनऊ, महेंद्र गुप्ता रायबरेली, दिवाकर सिंह मंत्री रायबरेली, सुरेश चौधरी अध्यक्ष राय बरेली, रामजीत मौर्य, नरेंद्र पटेल प्रांतीय उपाध्यक्ष ,आशुतोष सिंह रायबरेली विशाल, आनंद देव सिंह आदि लोग उपस्थित रहे महेंद्र सिंह उन्नाव, संजय बहादुर सिंह मंत्री उन्नाव, संजय कुमार यादव कोषाध्यक्ष उन्नाव, देवेंद्र सिंह, दिलीप यादव, नवीन सिंह, अनिल, कमलेश अवस्थी, प्रकाश चन्द्र आदि लोग उपस्थित रहे।