-उपमुख्यमंत्री ने मांगों पर वार्ता के लिए अलग से समय देने का दिया आश्वासन
सेहत टाइम्स
लखनऊ। राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश की नवनिर्वाचित अध्यक्ष शर्ली भंडारी व महामन्त्री अशोक कुमार के नेतृत्व में राजकीय नर्सेज़ संघ के पदाधिकारियों ने उप मुख्यमन्त्री ब्रजेश पाठक से उनके आवास पर मुलाक़ात कर उन्हें पुष्प गुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर नर्सेज़ की समस्याओं व मांगों से अवगत कराया। जिस पर उप मुख्यमन्त्री द्वारा तत्काल संज्ञान लेकर अलग से समय देकर चर्चा के लिए आश्वस्त किया गया।
यह जानकारी देते हुए राजकीय नर्सेज संघ के उपाध्यक्ष सत्येन्द्र कुमार ने बताया कि इसी क्रम में आज ही महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य डॉ वेद व्रत सिंह व निदेशक नर्सिंग डा० रागिनी गुप्ता से उनके कार्यालय में मिलकर मांग पत्र सौंपा गया साथ ही नर्सेज़ की पदोन्नति आदि के लिए अतिशीघ्र बैठक बुलाकर आदेश निर्गत करने का निवेदन किया गया, जिस पर महानिदेशक द्वारा इसी माह पदोन्नति कराने का अश्वासन दिया गया। नर्सेज़ पदाधिकारियों में महेंद्र नाथ श्रीवास्तव (ऑडीटर), सत्येन्द्र कुमार (उपाध्यक्ष) एवं आईनिस चार्ल्स (मंडल अध्यक्ष), अमिता रोज (कार्यकारणी सदस्य) आदि मौजूद रहे।