-17 मार्च को लंदन से लौटा युवक आगरा में भर्ती
–केजीएमयू में वर्तमान चल रहा 7 संक्रमित मरीजों का इलाज
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। आगरा के एक मरीज में कोरोना वायरस कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है। यह मरीज बीती 17 मार्च को लंदन से लौटा था। इसके स्वैब के नमूने की जांच यहां किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में हुई है।
यह जानकारी आज दोपहर में केजीएमयू से जारी रिपोर्ट में दी गयी है। मीडिया प्रवक्ता डॉ सुधीर सिंह द्वारा आज 28 मार्च को दोपहर में जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि 75 और नमूनों की जांच हुई हैं, इनमें एक मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। रिपोर्ट के अनुसार यह रोगी आगरा में भर्ती है तथा उसकी उम्र 27 वर्ष है।
टास्क फोर्स के हवाले से दी गयी रिपोर्ट में कहा गया है कि वर्तमान में केजीएमयू में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 7 रोगी भर्ती हैं जबकि एक संदिग्ध रोगी भर्ती है, संदिग्ध रोगी के बारे में आपको बता दें कि केजीएमयू में चल रही फीवर ओपीडी में आने वाले मरीजों में अगर किसी को लक्षण दिखता है तो उसे संदिग्ध मानकर उसका नमूना जांच के लिए लैब में भेजा जाता है। आज 28 मार्च को फीवर ओपीडी में 73 मरीज आए।