Friday , March 29 2024

कोरोना : लखनऊ का आंकड़ा फि‍र 500 पार, यूपी में 4473, 50 मौतें

-2107 हुए होम आईसोलेट, 2036 की अस्‍पताल से, 2075 की होम आईसोलेशन से छुट्टी

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। वैश्विक महामारी कोविड-19 का उत्तर प्रदेश पर कहर अभी थमता नहीं दिख रहा। बीते एक दिन की बात करें तो इसमें राज्य में जहां 50 मौतें हुई हैं, वहीं 4473 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों का पता चला है, इस दौरान 2107 लोगों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संक्रमण से ठीक हुए लोगों की अगर बात करें तो इस अवधि में 2036 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई है, जबकि 2075 लोगों का होम आइसोलेशन समय समाप्त हुआ है। नए मामलों में लखनऊ अभी भी सबसे ज्यादा नए मरीज निकलने वाला जिला बना हुआ है यहां 1 दिन में 507 नए मरीज सामने आए हैं इस अवधि में सर्वाधिक 7 मौतें कानपुर नगर में हुई हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 अगस्त को जारी आंकड़ों के अनुसार जिन 50 लोगों की पिछले 24 घंटों में मौत हुई है, उनमें कानपुर नगर में 7 के अलावा वाराणसी में 6, लखनऊ में 5, बरेली में दो, प्रयागराज में दो, गोरखपुर में चार, झांसी में एक, मेरठ में चार, जौनपुर में एक, मुरादाबाद में दो, बाराबंकी में एक, गाजीपुर में एक, शाहजहांपुर में एक, रामपुर में एक, सहारनपुर में एक, बस्ती में एक, बहराइच में 2, फतेहपुर में 2, लखीमपुर खीरी में 5 और हमीरपुर में एक व्यक्ति की मौत का समाचार है। नए संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक 507 लखनऊ के अलावा कानपुर नगर में 415, वाराणसी में 194, गोरखपुर में 186, प्रयागराज में 166, बरेली में 142, आजमगढ़ में 127, बलिया में 108, झांसी में 102, गाजियाबाद में 88, गौतम बुद्ध नगर में 79, मेरठ में 53, जौनपुर में 66, मुरादाबाद में 90, आगरा में 38, अलीगढ़ में 97, बुलंदशहर में 21, देवरिया में 94, अयोध्या में 16, हापुड़ में 21, बाराबंकी में 35, गाजीपुर में 30, शाहजहांपुर में 93, रामपुर में 78, हरदोई में 49, सहारनपुर में 53, संत कबीर नगर में 54, चंदौली में 28, संभल में 24, बस्ती में 29, मथुरा में 34, कन्नौज 31, सिद्धार्थनगर में 38, मुजफ्फरनगर में 15, उन्नाव में 64, कुशीनगर में 89, पीलीभीत में 52, गोंडा में 63, सुल्तानपुर में 14, मिर्जापुर में 29, इटावा में 46, फिरोजाबाद में 20, मैनपुरी में 23, बिजनौर में 19, अमरोहा में 92, रायबरेली में 34, बहराइच में 62, भदोही में 23, बागपत में दो, सोनभद्र में 33, सीतापुर में 58, फतेहपुर में 50, मऊ में 22, लखीमपुर खीरी में 30, जालौन में 72, फर्रुखाबाद में 13, बदायूं में 70, प्रतापगढ़ में 53, अमेठी में 9, शामली में 13, औरैया में 43, कासगंज में नौ, ललितपुर में 23, कौशांबी में 13, एटा में 12, हमीरपुर में 8, कानपुर देहात में 31, बांदा में तीन, अंबेडकरनगर में 13, बलरामपुर में पांच, महोबा में सात, हाथरस में 7, चित्रकूट में 8 और श्रावस्ती में 10 नए मरीज पाए गए हैं।