-मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 50, कुल 2766 लोग अब तक संक्रमित
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में वैश्विक महामारी कोविड-19 का कहर जारी है, कोरोना वायरस से राज्य में बीते 24 घंटों में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 121 नए संक्रमित रोगियों का पता चला है। जिन 7 लोगों की मौत हुई है, उसमें सर्वाधिक मथुरा के 3 लोग गाजियाबाद, कानपुर नगर, कानपुर देहात और मेरठ के एक-एक मरीज शामिल है। इस तरह उत्तर प्रदेश में अब कोई मरने वालों की संख्या 50 पहुंच गयी है। जबकि राज्य में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 2766 हो गयी है।
बीते 24 घंटों में मिले नये संक्रमित मरीजों में सर्वाधिक आगरा के 32 हैं, वहां अब कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 628 हो गयी है। आज गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में भी 12-12 नये मरीजों के संक्रमित होने की खबर है। गौतमबुद्धनगर में अब कुल संक्रमित लोगों की संख्या 180 पहुंच गई है जबकि गाजियाबाद में यह संख्या 94 हो गई है।
बीते 24 घंटों में तब्लीगी जमात से जुड़े 14 और केस का पता चला है, इस प्रकार अब यूपी में तब्लीगी जमात से जुड़े संक्रमित लोगों की संख्या 1152 पहुंच गयी है। अब तक कुल उपचारित हुए लोगों की संख्या 754 है।