Saturday , April 20 2024

डरा रहा कोरोना : यूपी में नये मरीजों के साथ ही बढ़ा मौत का आंकड़ा भी

-24 घंटों में 2967 नये मामले,  लखनऊ में 9 सहित राज्‍य में 16 लोगों की मौत

-लखनऊ, वाराणसी, कानपुर नगर, प्रयागराज, झांसी में नये मरीजों की संख्‍या तीन अंकों में

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। कोरोना की दूसरी लहर डराने लगी है। नये मिलने वाले मरीजों की संख्या बढ़ने की रफ्तार लगातार बढ़ रही है, शुक्रवार को प्रदेश में 2967 नये मरीज मिले हैं, जबकि 16 की मृत्यु हो गई है। नये मरीजों में अकेले राजधानी लखनऊ में 940 शामिल हैं, और 9 की मौत हुई है।


स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आकड़ों के अनुसार प्रदेश में दूसरी लहर भयावह रूप धारण करती जा रही है। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी के बाद वाराणसी में 253 हैं, प्रयागराज में 213 हैं, कानपुर में 152, गौतमबुद्ध नगर में 70, गोरखपुर में 61,गाजियाबाद में 73, गोरखपुर में 46, बाराबंकी में 38, बरेली में 33, मेरठ में 82, झांसी में 144, जौनपुर में 40, बलिया में 60, आगरा में 57 व अमरोहा में 39 समेत अधिकांश जनपदों में मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।

अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि सभी जनपदों में कोविड कंट्रोल रूम सक्रिय है, गंभीर मरीजों को अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है। बिना लक्षण वाले मरीजों को होम आइसोलेशन की सुविधा दी जा रही है। इसके अलावा भर्ती मरीजों में गंभीर 16 मरीजों की मौत हुई हैं, उनमें से लखनऊ में 9, वाराणसी में 2 इसके अलावा कानपुर, बलिया, इटावा,पीलीभीत में एक-एक मरीज की मौत हुई है। प्रदेश में मृतकों की संख्या 8836 पहुंच गई है। उन्होंने बताया कि बीते 24 घंटों में भर्ती मरीजों में 782 को डिस्चार्ज भी किया गया है, अबतक 5 लाख 99 हजार 827 मरीजों को डिस्जार्च किया जा चुका है। वर्तमान में 14 हजार 73 मरीज अस्पतालों में स्वास्थ्य लाभ ले रहें हैं।