Wednesday , September 18 2024

कोरोना का कहर जारी, यूपी में 24 घंटे में 116 नये मरीज, चार की मौत

-अब तक कुल मौत-86, संक्रमित-3578 व ठीक होकर डिस्‍चार्ज होने वाले-1965

सेहत टाइम्‍स ब्‍यूरो

लखनऊ। देश में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 116 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि चार लोगों की मौत हो गयी है। इस प्रकार उत्‍तर प्रदेश में इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा 86 हो गया है, जबकि कुल संक्रमितों की संख्‍या 3578 पहुंच गई है। हालांकि कोरोना से संक्रमित हुए लोगों में अब तक 1965 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज भी किए गए हैं, आज ही 92 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

यह जानकारी राज्‍य नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी बुलेटिन में दी गयी है। कोरोना से संक्रमित आज जिन 4 मरीजों की मृत्यु भी हुई है, उनमें मुरादाबाद के 2, गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा व संत कबीर नगर का एक-एक मरीज शामिल है। इस समय 1707 मरीज ऐसे हैं जिनका इलाज चल रहा है। जानकारी में बताया गया है कि अब तक कुल मरीजों की संख्या में तबलीगी जमात व उससे जुड़े 1238 केस शामिल हैं।