Thursday , April 25 2024

सर्जरी में मल्‍टीडिसीप्लिनरी अप्रोच का संदेश देगी यूपीएसीकॉन-2022

-14 से 16 अक्टूबर तक लखनऊ में हो रही तीन दिवसीय कॉन्‍फ्रेंस में जुटेंगे देश भर के सर्जन  

सेहत टाइम्स

लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) एवं एसोसिएशन ऑफ सर्जन ऑफ इंडिया लखनऊ चैप्टर द्वारा 14 से 16 अक्टूबर तक तीन दिवसीय यूपीएसीकॉन -2022 का आयोजन किया जा रहा है। यहां स्थित केजीएमयू के अटल बिहारी वाजपेई साइंटिफिक कन्वेंशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस कॉन्फ्रेंस की थीम ‘सेव सर्जरी सेव लाइफ’ है। इस कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे।

यह जानकारी देते हुए कॉन्फ्रेंस के आयोजन अध्यक्ष डॉ एचएस पाहवा तथा आयोजन सचिव डॉक्टर अक्षय आनंद अग्रवाल ने बताया कि तीन दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस में 14 अक्टूबर को वीडियो प्रेजेंटेशन और कैडेवरिक वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगा, जबकि 15 व 16 अक्टूबर को विभिन्न ओरेशन और गेस्ट लेक्चर होंगे। उन्होंने बताया कि 15 अक्टूबर को उद्घाटन समारोह में यूपीएएसआई के द्वारा पहली बार तीन अति वरिष्ठ सर्जन प्रोफेसर आरपी शाही, प्रोफेसर वीएस राजपूत और प्रोफेसर रमाकांत को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार दिया जाएगा।

आयोजन सह सचिव डॉ अजय कुमार पाल ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में विभिन्न गणमान्य शल्य चिकित्सकों के नाम पर ओरेशन एवं पीजीएमएस सर्जरी विद्यार्थियों के ज्ञान वृद्धि के लिए व्याख्यान आयोजित किया जाएगा। डॉ पाहवा ने बताया इस कॉन्फ्रेंस का प्रमुख उद्देश्य मल्टीडिसीप्लिनरी अप्रोच के जरिए विभिन्न विशेषज्ञ सर्जन्स को एक मंच पर उपस्थित कर समग्र सर्जरी का कांसेप्ट पैदा करना है। चूंकि शरीर एक है, उसके अलग-अलग अंगों पर एक ही बीमारी का क्या असर पड़ता है, इसके प्रबंधन के लिए विभिन्न अंगों की सर्जरी करने वाले सभी सर्जन को एक टीम वर्क के रूप में कार्य करने का प्रोत्साहन देना है। उन्होंने कहा कि आजकल के परिप्रेक्ष्य में बहुत सारी विशिष्ट एवं आधुनिक विधियां सर्जरी के नए आयाम को जोड़ती जा रही हैं। सुरक्षित सर्जरी अर्थात मरीज के जीवन की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सर्जन्स की टीम गठित कर काम करने की आवश्यकता है, जिससे मरीज का यथोचित उपचार हो सके।

डॉक्टर अक्षय ने बताया कि कॉन्फ्रेंस में यूपीएएसआई के सचिव प्रोफेसर निखिल सिंह, मुख्य पैट्रन केजीएमयू के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल डॉ बिपिन पुरी, सह पैट्रन पूर्व प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी केजीएमयू डॉ रमाकांत, प्रोफेसर और विभागाध्यक्ष जनरल सर्जरी डॉ अभिनव अरुण सोनकर, सह पैट्रन यूपीएएसआई अध्यक्ष एवं आयोजन चेयरमैन डॉ हरविंदर सिंह पाहवा, यूपीएएसआई अध्यक्ष प्रोफ़ेसर जेपी शर्मा, यूपीएएसआई कोषाध्यक्ष डॉ बीके गुप्ता एवं सह सचिव डॉ अजय कुमार पाल तथा कोषाध्यक्ष डॉ मनीष कुमार अग्रवाल शामिल होंगे।

उन्होंने बताया इस कॉन्फ्रेंस में विभिन्न प्रकार की शल्य चिकित्सा की विधाएं जैसे कि मिनिमल इनवेसिव सर्जरी, हेड एंड नेक एंड एंडोक्राइन सर्जरी, ब्रेस्ट सर्जरी हिप्पो बिलिअरी सर्जरी, हेपेटोबिलिअरी सर्जरी, लेप्रोस्कोपिक हर्निया सर्जरी, यूरोलॉजी, प्रॉक्टोलॉजी, कोलोरेक्टल सर्जरी तथा ओबेसिटी बेरिएट्रिक सर्जरी पर व्याख्यान आयोजित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.