– रानी लक्ष्मी बाई चिकित्सालय में कार्यरत थे आयुष फार्मासिस्ट मनीष यादव
सेहत टाइम्स
लखनऊ। यहां स्थित रानी लक्ष्मीबाई चिकित्सालय में आयुष फार्मासिस्ट के पद पर कार्यरत मनीष यादव की मृत्यु पर 14 अक्टूबर को शोक सभा का आयोजन किया गया। उनका कुछ दिन पूर्व स्वर्गवास हो गया था।
आयुष फार्मासिस्ट संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष अम्मार जाफ़री ने यह जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ के मनीष यादव भारत तिब्बिया कॉलेज सहारनपुर वर्ष 2011/12 बैच के फार्मासिस्ट एवं जून 2016 से निरन्तर आयुष फार्मासिस्ट के पद पर अपनी सेवा दे रहे थे। उन्होंने कहा कि चाहे कोरोना की महामारी हो या डेंगू का प्रकोप, आमजन की सेवा में मनीष ने अपना शतप्रतिशत योगदान दिया।
वरिष्ठ आयुष चिकित्सक डॉ आईएम तव्वाब ने मनीष यादव को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत अल्पवेतन भोगी आयुष फार्मासिस्टों को चिकित्सा बीमा की सुविधा ना मिलने के कारण इलाज के उचित संसाधन उपलब्ध नहीं हो पा रहें हैं। इनका वेतन इतना कम है कि आजीविका चलाना कठिन है आपात परिस्थितियों में चिकित्सा बीमा ही इनको राहत दे सकता है।
यूथ आयुष फार्मासिस्ट संघ के प्रदेश अध्यक्ष विकास त्रिपाठी ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि आयुष फार्मासिस्टों के प्रति सरकार का रवैया उदासीन है पद रिक्त होते भी विज्ञापन प्रकाशित नहीं किया जा रहा, फार्मासिस्ट मानसिक तनाव में हैं।
श्रदांजलि देने वालों में डॉ वसीम, डॉ अभयानंद, आयुष फार्मासिस्ट संघ के महामंत्री देवेंद्र यादव, उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव जयप्रकाश, अमित सोलंकी, सुषमा, सुमित शुक्ल, कैलाश सैनी, राम सागर मौर्या, सन्दीप पाल, पीयूष पाठक, नसीर, हसन, करन सिंह, सुनील कन्नौजिया इत्यादि सहित प्रदेश के समस्त आयुष चिकित्सक/फार्मासिस्ट शामिल रहे।