-रक्त में संक्रमण व सेप्सिस के लिए दी जा रही हैं एंटीबायोटिक व एंटीफंगल दवायें
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। राजस्थान के पूर्व गवर्नर व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की स्थिति अस्थिर है। शनिवार सायंकाल उन्हें सांस लेने में कठिनाई होने के कारण हाई प्रेशर ऑक्सीजन मास्क (NIV) पर रखा गया था।
संजय गांधी पीजीआई द्वारा जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि क्रिटिकल केयर मेडिसिन, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी, एन्डोक्राइनोलॉजी एवं कार्डियोलॉजी विभागों के वरिष्ठ चिकित्सकों की टीम उनके उपचार का निरीक्षण कर रही है। रक्त में संक्रमण/सेप्सिस के उपचारार्थ एंटीबायोटिक व एन्टीफंगल दवाइयों का कोर्स शुरू कर दिया गया है।
ज्ञात हो कल्याण सिंह को हार्ट अटैक आने के बाद बीती 4 जुलाई को डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान से संजय गांधी पीजीआई में शिफ्ट किया गया था। कल्याण सिंह यहां क्रिटिकल केयर मेडिसिन की गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में भर्ती हैं।