Tuesday , August 19 2025

घूस लेते रंगे हाथों पकड़े गये सीएमओ

डॉक्‍टर का तबादला रुकवाने के लिए ले रहे थे बीस हजार घूस
प्रतीकात्मक फोटो

अयोध्‍या/लखनऊ। अयोध्‍या के मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉ हरिओम श्रीवास्‍तव शुक्रवार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़े गये। उन्‍हें विजिलेंस की टीम ने पकड़ा है, डॉ श्रीवास्‍तव विजिलेंस की हिरासत में हैं।

मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ डॉ श्रीवास्‍तव को आज उस समय विजिलेंस ने रंगे हाथों पकड़ा जब वह मेडिकल ऑफीसर डॉ विजय प्रताप से तबादला रुकवाने के नाम पर बीस हजार रुपये रिश्‍वत ले रहे थे। आपको बता दें कि डॉ विजय प्रताप मसौधा सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र के तहत अमौना पीएचसी में तैनात हैं, उनका तबादला तारुन में हुआ था, इसे रोकने के एवज में सीएमओ बीस हजार रुपये ले रहे थे। फि‍लहाल सीएमओ विजिलेंस की कस्‍टडी में हैं।