-विश्व मधुमेह दिवस पर फ्री जांच, फ्री दवा के साथ ही दिये दिनचर्या के टिप्स

सेहत टाइम्स
लखनऊ। विश्व मधुमेह दिवस (14 नवम्बर) के उपलक्ष्य में राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एवं चिकित्सालय, टुडियागंज, लखनऊ में निःशुल्क कैम्प का आयोजन किया गया। कैंप का शुभारम्भ कार्यवाह प्रधानाचार्य एवं अधीक्षक प्रो० राज बहादुर यादव के द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा के उपरान्त हुआ।
कैम्प में डॉ शरद जौहरी, डॉ शची श्रीवास्तव, डॉ विनोद सिंह, डॉ गुरमीत राम, डॉ अनन्त कृष्ण, डॉ धर्मेन्द्र एवं अन्य विभागों के चिकित्सक सम्मिलित रहे।
शिविर में लखनऊ के विभिन्न हिस्सों से आये मधुमेह के रोगियों की निःशुल्क जांच के उपरान्त औषधि वितरण भी किया गया। इसके साथ ही मधुमेह के सभी रोगियों को स्वस्थ आहार, व्यायाम एवं जीवन शैली से सम्बन्धित जानकारी दी गयी।
शिविर प्रात: 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक आयोजित हुआ और लगभग 150 मधुमेह रोगी इससे लाभान्वित हुए। कैंप का संचालन डा० शरद जौहरी विभागाध्यक्ष कायचिकित्सा के मार्गदर्शन में हुआ एवं कायचिकित्सा विभाग के स्नातकोत्तर छात्र डॉ वसीम, डॉ प्रियांशी, डॉ स्मृति, डॉ अर्चना नीलश्री द्विवेदी, डा० वरुण पाण्डेय, डॉ वैष्णी आदि उपस्थित रहे।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times