-रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ और सीपीएए ने स्कूल और चिकित्सालय में लगाये वैक्सीनेशन शिविर
सेहत टाइम्स
लखनऊ। रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ और कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन (सीपीएए) के संयुक्त तत्वावधान में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 132 वैक्सीन लगायी गयी। 19 नवम्बर को यहां इन्दिरा नगर स्थित सरस्वती बालिका इण्टर कॉलेज में आयोजित शिविर में 67 बालिकाओं को वैक्सीन लगायी गयी, जबकि दो दिन पूर्व 17 नवम्बर को अलीगंज में स्व.एससी त्रिवेदी मेमोरियल मदर एंड चाइल्ड केयर ट्रस्ट के प्रांगण में आयोजित शिविर में 65 लड़कियों व महिलाओं को वैक्सीन लगायी गयी।
यह जानकारी रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ के अध्यक्ष रो. डॉ अनुराग अग्रवाल ने दी। उन्होंने शिविर संचालन के लिए सरस्वती बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य रीति कुशवाहा और स्व.एससी त्रिवेदी मेमोरियल मदर एंड चाइल्ड केयर ट्रस्ट की डॉ अमिता शुक्ला का आभार जताया। शिविर में भाग लेने मुम्बई से आयीं कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन टीम की प्रोग्राम डाइरेक्टर मॉलीकुलर ऑन्कोलॉजिस्ट, कैंसर रिसर्च एंड प्रीवेंशन यूनिट डॉ नूपुर खरे ने बताया कि 2017 से हमारे संगठन ने सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन के लिए कार्य करना शुरू किया था, अभी तक महाराष्ट्र में हम लोगों ने 9 से 45 वर्ष तक की 70,000 बच्चियों व महिलाओं को फ्री वैक्सीनेशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक आठ मिनट में हो रही एक मौत के जिम्मेदार सर्वाइकल कैंसर को रोकने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है, इसे अवश्य लगवाना चाहिये।
शिविर में उपस्थित सर्वाइकल कैंसर वैक्सीनेशन अवेयरनेस एवं एलीमिनेशन प्रोग्राम की नेशनल कोऑर्डीनेटर डॉ संगीता रविन्द्र लोढा ने बताया कि हम यहां यूपी में लखनऊ, कानपुर, गोंडा, बाराबंकी और प्रयागराज में वैक्सीनेशन के लिए आये हुए हैं। उन्होंने बताया कि सर्वाइकल कैंसर ही अकेला कैंसर है जिसे रोकने के लिए वैक्सीन उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ जैसी संस्थाओं ने यह तय किया कि 90-70-90 का फॉर्मूला अपनाते हुए भारत को 2030 तक सर्वाइकल कैंसर से मुक्त किया जाये। उन्होेंने बताया कि इस फॉर्मूले के तहत 90 प्रतिशत 9 से 15 वर्ष की बच्चियों का पूर्ण वैक्सीनेशन हो, 70 प्रतिशत महिलाएं, जिनकी उम्र 26 से 35 वर्ष के बीच है, की प्रत्येक वर्ष शिविर लगाकर सर्वाइकल कैंसर की जांच की जाये तथा 90 प्रतिशत सर्वाइकल कैंसर से पीडि़त महिलाओं का इलाज करवाया जाये। उन्होंने लोगों से अपील की कि जिस प्रकार रोटरी ने देश से पोलियो के उन्मूलन में अपनी सक्रियता दिखायी उसी प्रकार 2030 तक यूनिसेफ, विश्व स्वास्थ्य संगठन, सीपीएए और रोटरी के साथ मिलकर सर्वाइकल कैंसर के उन्मूलन में सहयोग करें।
इस मौके पर कैंसर पेशेंट्स एड एसोसिएशन की कैंसर रिसर्च एंड प्रीवेंशन यूनिट की असिस्टेंट डाइरेक्टर प्रिया प्रसाद, लैब टेक्नीशियन नाजिया खान के साथ ही रोटरी क्लब ऑफ इलीट लखनऊ के सचिव रो. पंकज अग्रवाल, संस्थापक रो.अजय सक्सेना, डॉ निर्मला जोशी भी उपस्थित रहे। दोनों शिविरों का आयोजन रोटरी क्लब इलीट लखनऊ के संस्थापक अजय सक्सेना द्वारा किया गया