Tuesday , January 27 2026

एमिटी यूनि‍वर्सिटी में आयोजित हुआ रक्‍तदान शिविर

-लोहिया संस्‍थान के ब्‍लड बैंक की सहायता से आयोजित हुआ कैम्‍प

सेहत टाइम्‍स

लखनऊ। एमिटी यूनिवर्सिटी लखनऊ में ब्‍लड बैंक,  हॉस्पिटल ब्‍लॉक, डॉ राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्‍थान के सहयोग से एक वृहद स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का  आयोजन  किया गया। इसका उदघाटन  एमिटी यूनिवर्सिटी के प्रोवाइसचांसलर  प्रो सुनील धनेश्वर द्वारा किया गया।

इस अवसर पर 80 यूनिट रक्‍त दान किया गया। इस मौके पर डायरेक्टर, एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नालॉजी प्रो जे के श्रीवास्तव,  डॉ रचना सिंह  एवं रक्‍तकोष लोहिया संस्‍थान के प्रभारी डॉ वी के शर्मा के साथ ही काफी संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे।