-भाजपा प्रबुद्ध जन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में सम्बोधित किया प्रदेश अध्यक्ष ने
सेहत टाइम्स
लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज 29 सितम्बर को पीडब्ल्यूडी कार्यालय स्थित विश्वेश्वरैया हॉल में भारतीय जनता पार्टी प्रबुद्ध जन सम्मेलन आयोजित हुआ।
सम्मेलन में भाजपा उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जबकि अति विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा लखनऊ महानगर के अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य मुकेश शर्मा उपस्थित रहे। प्रदेश अध्यक्ष ने अपने सम्बोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के रूप में पूरे हुए 20 वर्ष के कार्यकाल के उपलक्ष्य में लिखी गयी पुस्तक ‘मोदी@20: ड्रीम्स मीट डिलीवरी’ में प्रधानमंत्री के द्वारा किये गये कार्यों का विभिन्न क्षेत्र की नामी-गिरामी हस्तियों द्वारा लिखे गये आर्टिकल में किये गये वर्णन का सार प्रस्तुत किया।
ज्ञात हो पिछले वर्ष प्रकाशित इस पुस्तक की प्रस्तावना स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने लिखी है, इस पुस्तक के पहले अध्याय में भारतीय बैडमिंटन की गौरव और विश्व विजेता-पीवी सिंधु ने अपने व्यक्तिगत अनुभवों के माध्यम से “मोदी मैजिक” की व्याख्या की है।
जाने माने लेखक अमीश त्रिपाठी ने ‘मोदी, भगीरथ प्रयासी’ आर्टिकल लिखा है। इस पुस्तक में राजनीति (अमित शाह), खेल (पीवी सिंधु), कला (अनुपम खेर), अर्थशास्त्र (अरविंद पनगढ़िया), लोकप्रिय लेखक (अमीश त्रिपाठी और सुधा मूर्ति), प्रौद्योगिकी (नंदन नीलेकणी), डेटा विज्ञान (शनिका रवि), चुनाव विज्ञान (प्रदीप गुप्ता), स्वास्थ्य (डॉ. देवी शेट्टी), निजी उद्यम (उदय कोटक), आध्यात्मिकता (सद्गुरु), राष्ट्रीय सुरक्षा (अजीत डोभाल) और कूटनीति (डॉ. एस. जयशंकर) क्षेत्र के लोगों के लेख शामिल हैं।
श्री चौधरी ने कहा कि हम सब लोग मिलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संकल्प को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि लखनऊ भाजपा के लिए हमेशा से राजनीतिक दृष्टिकोण से आदर और परिणाम देता रहा है, यहां के सभी लोगों का इसमें महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने कहा कि मैं सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट करता हूं।
पैथोलॉजिस्ट सोनोलॉजिस्ट व जनरल फिजिशियन आईएमए लखनऊ के कार्यकारिणी सदस्य चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा लखनऊ के अध्यक्ष डॉ. शाश्वत विद्याधर एवं उनकी चिकित्सा प्रकोष्ठ की पूरी टीम की इस सम्मेलन को सफल बनाने में अहम भूमिका रही। इसके साथ ही लखनऊ महानगर के अन्य प्रकोष्ठों एवं विभागों की भी सहभागिता रही। चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा प्रदेश संयोजक डॉ.अभय मणि त्रिपाठी, प्रदेश महामंत्री भाजपा व विधान परिषद सदस्य गोविंद नारायण शुक्ला, वरिष्ठ पैथोलॉजिस्ट व पूर्व आईएमए लखनऊ अध्यक्ष डॉ.पी के गुप्ता, भाजपा लखनऊ महानगर के दोनों महामंत्री त्रिलोक अधिकारी व पुष्कर शुक्ला, क्षेत्रीय महामंत्री विजय प्रताप सिंह, जिला अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी एवं बड़ी संख्या में चिकित्सकगण व अन्य प्रबुद्धजन उपस्थित रहे।