-डीएवी कॉलेज प्रांगण में दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला प्रारम्भ
सेहत टाइम्स
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने आज यहां डीएवी कॉलेज, लखनऊ में आयोजित अटल स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ करते हुए कहा कि स्वास्थ्य मेले से यहां आए हुए लोग लाभान्वित होंगे तथा उनकी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयां दूर होगी। उन्होंने मेले में आए लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा कि कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्वयं को तथा दूसरों को इसके संक्रमण से बचाना होगा।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की कुशल रणनीतियों की वजह से कोरोना पर नियंत्रण पाया गया। सरकार पारदर्शी तरीके से जनकल्याणकारी योजनाओं को तेजी से आगे बढ़ा रही है। डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि देश में ही नहीं पूरे विश्व में अटल जी का नाम पूरी श्रद्धा से लिया जाता है। अटल जी दलों की सीमा को लांघ कर काम करते थे, अटल जी सबके प्रिय थे तथा सबको मानने वाले थे। राजधानी में नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए दो दिवसीय अटल स्वास्थ्य मेला का शुभारंभ आज से डी ए वी डिग्री कॉलेज,लखनऊ,परिसर में हुआ। यह मेला कल 24 दिसम्बर को समाप्त होगा।
इस अटल स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री डॉ.दिनेश शर्मा, विधि एवं न्याय मंत्री, बृजेश पाठक, मंत्री, नगरीय विकास मंत्री आशुतोष टंडन, लखनऊ उत्तर क्षेत्र से विधायक डॉ.नीरज बोरा,लखनऊ शहर की मेयर संयुक्ता भाटिया ने किया। इस स्वास्थ्य मेले के आयोजन में लखनऊ शहर के सांसद एवं भारत सरकार में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सुपुत्र नीरज सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा, रक्षामंत्री के निजी सचिव के.पी.सिंह, लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश, लखनऊ के सीएमओ डा.मनोज कुमार अग्रवाल, डी ए वी डिग्री कॉलेज के प्रबंधक मनमोहन तिवारी, प्राचार्य डा.राजीव कुमार त्रिपाठी ने महती भूमिका निभाई। इस आयोजन में लखनऊ शहर के अनेक सभासदों एवं निवर्तमान सभासदों ने हिस्सा लिया। इस मेले में बड़ी संख्या में लखनऊ शहर के अनेक सरकारी चिकित्सालयों के अलावा मेदांता, सहारा, अपोलो, चरक, चंदन जैसे सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल, हेल्थ सिटी हास्पिटल के साथ ही मेयो अस्पताल, खन्ना डाइग्नोस्टिक सेंटर, चरक डाइग्नोस्टिक आदि ने अपने स्टाल लगाए। जहां जनता के लिए नि:शुल्क जांच एवं इलाज की सुविधा उपलब्ध थी। इस अटल स्वास्थ्य मेले में मातृ स्वास्थ्य, बाल स्वास्थ्य, टीकाकरण, परिवार नियोजन से सम्बन्धित जांचें हुईं तथा डॉक्टर द्वारा परामर्श तथा दवाएं दी गईं। इसके साथ ही चिकित्सकों ने दांत, कान, नाक, गला, त्वचा, मलेरिया, टीबी, कुष्ठ रोग तथा अन्य बीमारियों की जांच कर परामर्श एवं दवाएं दी गईं। मेले में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।