-एक दिन पूर्व मोती सिंह पाये गये थे संक्रमित, सैनी पिलखनी में भर्ती

लखनऊ। कोविड-19 ने सरकार पर अपना बोला है, अभी 24 घंटे पहले उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री मोती सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी, शनिवार को एक और मंत्री आयुष राज्यमंत्री धर्म सिंह सैनी की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है। उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी में भर्ती कराया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार में आयुष राज्यमंत्री डॉ. धर्म सिंह सैनी ने शनिवार को सहारनपुर के जिला अस्पताल पहुंचकर कोरोना की जांच कराई। धर्म सिंह सैनी की कोरोना की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है। उनको राजकीय मेडिकल कॉलेज पिलखनी भेजा गया है। अब उनके परिवार के सदस्यों का भी सैंपल लिया जाएगा।
बताया जाता है कि सैनी को खांसी की शिकायत है और वह थकावट भी महसूस कर रहे हैं। एक्सरे के बाद ट्रू-नॉट मशीन से कोरोना जांच कराई गई। जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times