-कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के हेड डॉ जमाल मसूद का होम आईसोलेशन में इलाज शुरू
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में शिक्षकों, चिकित्सकों को कोराना पॉजिटिव होने का सिलसिला जारी है। कुलपति, चिकित्सा अधीक्षक, रेजीडेंट्स सहित करीब 40 डॉक्टर की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है, अब एक और विभागाध्यक्ष (एचओडी) के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर है।
गुरुवार को आयी रिपोर्ट में केजीएमयू के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ जमाल मसूद भी कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली है। सर्दी-जुकाम, बुखार, बदन दर्द जैसे लक्षणों के साथ उनकी दवा शुरू कर दी गयी है। फिलहाल वे होम आईसोलेशन में हैं।
ज्ञात हो कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की एमडी फाइनल ईयर की एक सीनियर रेजीडेंट भी कोरोना पॉजिटिव निकल चुकी हैं।