लखनऊ। राजधानी में स्वाइन फ्लू से एक और मरीज की मौत हो गयी है। गुरुवार को तो अभी तक के आंकड़ों को पार करते हुए 60 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टिï हुई है। वहीं स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की मानें तो अभी तक कुल 220 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टिï हो चुकी है। गुरुवार को एक साथ 60 मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि ने एक बार विभाग के अधिकारियों के हाथ-पांव फुला दिए हैं।
सिविल अस्पताल में सदर की भर्ती एक 22 वर्षीय युवती की मौत हो गई। युवती में स्वाइन फ्लू की लक्षण दिख रहे थे। जिसके चलते सिविल अस्पताल से केजीएमयू रेफर किया गया था,जहां उसकी रास्ते में मौत हो गयी। बीते एक माह से लगातार हो रही बारिश के चलते मौसम में लगातार नमी बनी हुई है। जिसके चलते लगातार स्वाइन फ्लू के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

Sehat Times | सेहत टाइम्स Health news and updates | Sehat Times