-महर्षि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यायल में अरिहन्त-2020 का समापन
सेहत टाइम्स ब्यूरो
लखनऊ। यहां स्थित महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ में तीन दिन से चल रहे अरिहन्त- 2020 (खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम) का भव्य समापन हुआ। पुरस्कार वितरण एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अजय प्रकाश श्रीवास्तव थे, कुलाधिपति ने प्रतिभागियों एवं विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों को प्रतिभाग करना चाहिए, उससे उनका सर्वांगीण विकास होता है। सांस्कृतिक कार्यक्रम एकता, सहयोग, रचनात्मकता को बढ़ाता है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 भानु प्रताप सिंह ने सर्वप्रथम अतिथि एवं प्रतिभागियों का स्वागत किया एवं विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो0 अखण्ड प्रताप सिंह ने अरिहन्त- 2020 के सफल आयोजन हेतु आभार व्यक्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में एकल नृत्य की भाव विभोर करने वाली प्रस्तुति रेहान एवं सुमित रावत द्वारा दिया गया। स्केट, बेटी सशक्तीकरण पर ग्रुप एवं ‘‘बन्दे है उसके‘‘ पर समूह गीत की प्रस्तुति भी दी गयी।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के उपरान्त तीन दिवसीय अरिहन्त में चल रहे विभिन्न खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं पदक से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजाराम मिश्रा, अधिवक्ता, हाईकोर्ट, लखनऊ, अजय कुमार सिंह, टाटा कन्सल्टेंसी सर्विसेज, अनूप श्रीवास्तव, सदस्य, प्रबन्ध समिति, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, लखनऊ, सहित संजीव श्रीवास्तव, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रो0 नितिन कुमार चतुर्वेदी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण, सपन अस्थाना, मुख्य कुलानुशासक एवं अधिष्ठाता, वाणिज्य एवं प्रबन्ध संकाय, प्रो0 मधुलिका सिंह, प्रो0 अजय भारती, प्रो0 डी0 के0 सिंह, प्रो0 सिन्धुजा अवस्थी, प्रो0 के0 के0 शुक्ला, गिरीश छिमवाल, ए0 पी0 सेठ, डा0 श्वेता द्विवेदी, डा0 संध्या सिन्हा, डा0 सुप्रिया अवस्थी, डा0 निकिता बसंत, अरविन्द सक्सेना, सतेन्द्र कुमार, रचना सक्सेना, डा0 विजय कुमार, अवनीश कुमार सिंह, अंकित श्रीवास्तव सहित विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित थे। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रो0 के0 के0 शुक्ला, ए0 पी0 सेठ, राजेश दुबे एवं अभिषेक कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए कुलाधिपति द्वारा सम्मानित भी किया गया।