Friday , April 26 2024

केजीएमयू और यूके के अस्पताल के बीच आपसी सहयोग पर सहमति

यूके के प्रतिनिधिमंडल ने की इमरजेंसी मेडिसिन विभाग की सराहना

लखनऊ। यूके के लंदन स्थित चेल्सिया एंड वेस्टमिन्सटर अस्पताल नेशनल हेल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट और किंग जॉज चिकित्सा विश्व विद्यालय के बीच विशेषकर इमरजेंसी मेडिसिन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग और अन्य उच्च सघन चिकित्सा के क्षेत्र में आपसी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जतायी गयी है।

चेल्सिया एंड वेस्टमिन्सटर अस्पताल नेशनल हेल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट के एक प्रतिनिधिमंडल ने आज यहां केजीएमयू का दौरा किया। प्रतिनिधिमंंडल में शामिल क्लीनिकल निदेशक डॉ ग्रे डेविस, मुख्य कार्यकारी अधिकारी राॉबर्ट हाड्क्सि, निदेशक मानव संसाधन के लवरिड्ज, सलाहकार डॉ शशंक पाटिल ने कुलपति प्रो एमएलबी भट्ट से मुलाकात कर चर्चा की।

 

प्रतिनिधिमंडल ने ट्रॉमा सेन्टर के भ्र्रमण के दौरान इमरजेंसी मेडिसिन विभाग में उपलब्ध सुविधाओं के लिए विभागाध्यक्ष प्रो हैदर अब्बास की सराहना की और कहा कि चार हजार से अधिक बिस्तर वाले इस अस्पताल में इमरजेंसी मेडिसिन विभाग बहुत अच्छी शुरुआत है प्रतिनिधिमंडल द्वारा शिक्षण-प्रशिक्षण, शोध एवं एमटीआई में आपसी सहयोग देने की बात कही गयी। मेडिकल ट्रेनिंग इनीशियेटिव की योजना नेशनल हेल्थ सर्विस द्वारा लॉन्च की गयी है, जिसके तहत यूके के अस्पतालों में अंतरराष्ट्रीय मेडिकल स्नातक छात्रों को प्रयोगात्मक प्रशिक्षण दिया जाता है। केजीएमय द्वारा चुने गये छात्रों को एमटीआई योजना के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम का कार्यान्वयन चेल्सिया एंड वेस्टमिन्सटर अस्पताल नेशनल हेल्थ सर्विस फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Time limit is exhausted. Please reload the CAPTCHA.