Wednesday , May 8 2024

माघी पूर्णिमा पर 19 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश

शासन की ओर से जारी किया गया आदेश

लखनऊ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने माघी पूर्णिमा के उपलक्ष्‍य में 19 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। साथ ही 19 फरवरी को ही संत रविदास जयंती पर पूर्व में घोषित निर्बन्धित अवकाश को भी बदलते हुए संत रविदास जयंती के अवकाश को भी सार्वजनिक अवकाश की सूची में शामिल किया है।

इस आशय का शासनादेश आज रविवार 17 जनवरी को उत्‍तर प्रदेश शासन के सामान्‍य प्रशासन विभाग की ओर से जारी किया गया है। शासनादेश में कहा गया है कि नवम्‍बर 2018 में जारी अवकाश की सूची में संशोधन करते हुए यह आदेश जारी किया जा रहा है।

 

आपको बता दें कि माघी पूर्णिमा पर प्रयागराज में चल रहे कुम्‍भ में भारी संख्‍या में श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार दुनिया भर के लोग कुंभ की भव्यता देखने हजारों किलोमीटर दूर से चले आ रहे हैं। संगम में मोक्ष की एक डुबकी लगा लेने को आतुर विशाल जनसमूह रोज ही कुंभनगरी पहुंच रहा है। शाही स्नान पर तो संख्या करोड़ों में पहुंच जाती है। तीसरे और आखिरी शाही स्नान यानी वसंत पंचमी पर भी करोड़ों की भीड़ उमड़ी, तब से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ लगातार बनी हुई है।