Saturday , November 23 2024

केजीएमयू और छत्रपति शाहूजी महाराज विवि मिलकर करेंगे शोधकार्य

दोनों विश्‍व विद्यालयों के बीच हुए एमओयू पर हस्‍ताक्षर

 

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय और छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के बीच आज एक एमओयू पर हस्ताक्षर किये गये। इस मेमोरेंडम ऑफ अंडरस्‍टैंडिंग (एमओयू) के तहत दोनों संस्थानों की फैकल्‍टी एवं छात्र-छात्राएं आपसी लाभ के लिए एक-दूसरे संस्थानों का दौरा कर शोध कार्यों का अदान-प्रदान करेंगे।

 

केजीएमयू द्वारा दी गयी सूचना के अनुसार इस एमओयू पर केजीएमयू के कुलपति प्रोफेसर एमएलबी भट्ट एवं छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता ने हस्ताक्षर कर इस समझौते को अपनी स्वीकृति प्रदान की।

 

शोध कार्यों पर मिलकर किया जायेंगा कार्य  

इस समझौते का उद्द्देश्य यह है कि दोनों संस्थानों के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थीएक दूसरे संस्थान का दौरा कर क्लीनिकल प्रैक्टिस कर सकेंगे तथा प्रैक्टिस की जरूरतों के अनुरूप समझ कर उसको लागू कर सकेंगे। दोनों संस्थान के संकाय सदस्य एवं विद्यार्थी एक दूसरे संस्थान की सुविधाओं का उपयोग किया जा सकेगा। साथ ही दोनों संस्थानों द्वारा आपसी सहयोग से विभिन्न शोधों को बढ़़ावा दिया जा सकेगा।