Saturday , January 24 2026

शरीर में किसी भी प्रकार के असामान्य परिवर्तन को नजरंदाज न करें

-कल्याण सिंह कैंसर इंस्टीट्यूट ने आयोजित किया सीएचसी ऐशबाग में स्तन कैंसर जागरूकता कार्यक्रम

सेहत टाइम्स

लखनऊ। कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (केएसएसएससीआई) लखनऊ के पब्लिक हेल्थ विभाग द्वारा आज 23 जनवरी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ऐशबाग में स्तन कैंसर के विषय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सी.एच.सी, ऐशबाग के अधीक्षक डाॅ. सोमनाथ सिंह और कार्यरत डाॅ. रजंना रानी, डाॅ. इस्मिता दिवेद्वी और स्वास्यकर्मियों के साथ-साथ सामान्य जनमानस ने भी सक्रिय रूप से प्रतिभाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को स्तन कैंसर के प्रमुख जोखिम और लक्षणों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। इसमें बताया गया कि स्तन या बगल में गांठ होना, स्तन के आकार या बनावट में बदलाव, निप्पल से खून या किसी भी प्रकार का असामान्य द्रव आना, स्तन की त्वचा पर गड्ढे पड़ना, लालिमा या सिकुड़न होना स्तन कैंसर के संभावित संकेत हो सकते हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि बिना दर्द की गांठ भी खतरनाक हो सकती है, इसलिए किसी भी असामान्य परिवर्तन को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के पब्लिक हेल्थ विभाग की डॉ. दीक्षा पाठक ने बताया कि समय पर जांच और सही जानकारी से स्तन कैंसर का सफल उपचार संभव है। उन्होंने कैंसर के जोखिम को कम करने में स्वस्थ जीवनशैली, संतुलित आहार, नियमित व्यायाम, तथा समय-समय पर जांच की महत्वपूर्ण भूमिका पर भी प्रकाश डाला।

इस अवसर पर कैंसर संस्थान के नर्सिंग विभाग से श्वेता उपाध्याय एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की और लोगों को जागरूक करने में सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं और समाज में स्तन कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ाना, भय और भ्रांतियों को दूर करना तथा लोगों को समय पर जांच और उपचार के लिए प्रेरित करना है।